बिहार में नशा मुक्ति दिवस श्रेय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर (सारण)
आज पूरे बिहार में नशा मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। जिसका श्रेय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोगो ने दिया। स्कूली बच्चों से लेकर आम लोगों ने कहा कि यह सरकार की सराहनीय पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नशा और इससे होने वाले कुप्रभाव के प्रति जागरूक करना है।
छपरा में भी स्कूली बच्चे ने नशा मुक्ति दिवस पर शपथ ली, वही अमनौर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। नशा से आर्थिक,मानसिक, शारीरिक,नुकसान होता है। आगे उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कि किसी प्रकार की कोई नशा ना करें, नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। आगे उन्होंने कहा कि हम लोग पुलिस कर्मी भी तात्पर्यज हैं, किसी प्रकार की कहीं पर भी शराब या नशीली पदार्थ मिलता है तो पहले उसको मना कर समझाया जाता है।
नहीं मानने के बाद उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाती। वहीं स्कूली बच्चों ने कहा कि अपने आस परोस में भी लोगों को हम लोग जाकर जागरूक करेंगे कि नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। नशा से घर में तरह-तरह की कलह उत्पन होता है। नशा ना करें और दूसरे को भी न करने दे।
यह भी पढ़े
बेगूसराय में 16 दिन बाद पूर्व वार्ड पार्षद के पुत्र का कुंए से शव बरामद
हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है संविधान- जज खन्ना
मशरक के डुमरसन में नशा मुक्ति दिवस और संविधान दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
बिहार के पांच आईएएस अधिकारी, जो UPSC में लाए थे नंबर वन रैंक
एनआईए ने बिहार में माओवादियों के 31 स्थानों पर की छापेमारी, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए