मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 158 जोडों का विवाह संपन्न हुआ
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
रामसनेहीघाट बाराबंकी ।। तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के पटेल पंचायती इण्टर कालेज में प्रदेश सरकार की योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया जिसमें दरियाबाद ब्लाक से 29 ब्लाक बनीकोड़र 59 में से 03 मुस्लिम समाज की शादियां संपन्न हुई ।
प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सतीश शर्मा सांसद लल्लू सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव सांसद प्रतिनिधि प्रमेन्द्र सिंह बाबा दरियाबाद मण्डल अध्यक्ष विवेक तिवारी प्रधान संघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह ब्लाक प्रमुख आकाश पाण्डेय , एसडीएम रामआसरे वर्मा,ईओ धीरज सिंह
वैवाहिक कार्यक्रम को हरिशंकर शुक्ला एवं रामनेवाज ने गायत्री मंत्रोच्चारण कर सम्पन्न करवाया।
राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 158 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ दहेज रुपी दानव को ध्वस्त कर दिया लगातार डबल इंजन की सरकार गरीब परिवार की शादी करा रही है जिससे शादी करने मे असमर्थ गरीबों परिवार की लड़कियों की शादी सरकार करने के लिए हमेशा तत्पर है ।
यह भी पढ़े
आयुष्मान भव: साप्ताहिक मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन
अल्ला अलख एकै अहैं , दूजा नाही कोय : जगजीवन साहेब
भारत ने 2023-24 में सर्वाधिक पेटेंट प्रदान किये,कैसे?
कोचीन विश्वविद्यालय में मची भगदड़ पर केरल के राज्यपाल ने जताया दुख,क्यों?
26/11:पन्द्रह साल पहले जब दहल उठी थी पूरी मुंबई,कैसे?
हजारों समर्थकों के साथ डॉ. अभिषेक सिंह लोजपा (रा.) में हुए शामिल
KISS-डीयू ने मनाया तीसरा दीक्षांत समारोह: उपस्थित रहे ओडिशा और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल