सिसवन की खबरें : नशामुक्ति दिवस पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सरौत गांव स्थित पीसी वर्मा खेल मैदान में रविवार को नशामुक्ति दिवस पर पुलिस बनाम पब्लिक टीम के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया।नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित मैच में पब्लिक की टीम पुलिस टीम को 34 रनों से हरा दिया।
पब्लिक टीम के कप्तान धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु सिंह के शानदार 60 रनों कि बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 140 रनों का स्कोर खड़ा किया।जवाब में उतरी पुलीस टीम 12 ओवर में 106 रन ही बना सकी।
पुलिस टीम कि ओर से थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली। इस तरह पब्लिक टीम ने पुलिस टीम को 34 रनों से हरा कर जीत हासिल की।पब्लिक टीम के खिलाड़ी हिमांशु सिंह ने 60 मैन ऑफ द मैच दिया गया।विजेता टीम को जिला परिषद सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह ने ट्राफी प्रदान की।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि इस तरह के खेल से आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बढ़ता है।
पंचायत भवन पर बीएलओ द्वारा लगाया गया कैंप
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के घुरघाट पंचायत भवन पर बीएलओ द्वारा लगाया गया कैंप। बताते चले की घुरघाट पंचायत भवन के बूथ पर रविवार को बीएलाओ द्वारा कैंप लगाया गया वहीं बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर लोगों से आवेदन लिया गया है। गौरतलब हो कि 18 वर्ष से ऊपर उम्र वाले लोगों के मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर आवेदन लिए गए।
बीडीओ ने बीएलओ के कैंप का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान):
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न बूथों पर लगा कैंप प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया निरीक्षण।बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न बूथों पर बीएलओ द्वारा रविवार को कैंप लगाया गया। वहीं रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बीएलओ द्वारा किए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया गया। गौरतलब हो की इन दिनों कैंप लगाकर लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं।
नशा मुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान):
हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों सहित पंचायतों में नशामुक्ति दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल जागरूक किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने अपने-अपने विद्यालय प्रांगण से हाथों में लिए तख्ती के साथ विभिन्न गांव व गलियों तक लोगों के बीच नशा मुक्त को लेकर जागरूक किया।
मतदातस सूची में नाम जोड़ने के लिए लगा कैंप
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान):
हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर मतदाता सूची के कार्यों को लेकर रविवार को भी संबंधित सभी बूथों पर विशेष कैम्प लगाया गया। जहां प्रखंड बीएलओ ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र के बूथों पर उपस्थित होकर प्रपत्र-6, 7 व प्रपत्र- 8 प्राप्त किया।
बता दें कि 1 जनवरी 2024 के वैसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है। वैसे मतदाताओं को विशेष कैम्प के माध्यम से प्रपत्र-6 प्राप्त कर मतदाता सूची में नाम दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े
भारत के संविधान निर्माण में बिहार की अहम भूमिका है,कैसे?
संविधान रचना कर बाबा साहब ने किया उपकार: वीरेंद्र विश्वकर्मा
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 158 जोडों का विवाह संपन्न हुआ
अल्ला अलख एकै अहैं , दूजा नाही कोय : जगजीवन साहेब