Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद समान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिखित परीक्षा में जुटे हजारों होनहार
3 दिसम्बर को होगी मौखिक प्रतियोगिता
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत भांटी गांव में रविवार को स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज तथा स्थानीय छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर भाग लिया। आयोजक मंडल द्वारा 3 दिसंबर को होने वाले मौखिक प्रतियोगिता हेतु हजारों छात्र-छात्राओं के बीच लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
जिसमें आयोजन स्थल वीणा बाल विकास संस्थान भाटी के परिसर में सुबह से ही अपने-अपने अभिभावकों के साथ स्कूली बच्चों का आना जारी हो गया था। परीक्षा को लेकर बच्चे काफी खुश दिखे। आयोजन समिति द्वारा परीक्षा के पूर्व छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसके बाद उन्हें दो पाली प्रतियोगिता हेतु प्रश्न पत्र जारी किया गया। जिसे समय सीमा के अंदर छात्र-छात्राओं द्वारा हल कर आयोजन समिति को समर्पित किया गया।
आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक शिक्षक ज्ञानेश्वर पांडे द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता प्रत्येक साल छात्र-छात्राओं में अच्छे ज्ञानवर्धन हेतु आयोजित की जाती है। हमारे प्रतियोगिता से निकलकर बहुत सारे छात्र छात्राएं अच्छे मुकाम पर भी पहुंचे हुए हैं।
लिखित परीक्षा में जूनियर तथा सीनियर वर्ग के बीच 50-50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। जिनमें सामान्य ज्ञान, इतिहास, गणित, भूगोल, विज्ञान, हिंदी तथा वर्तमान घटित घटनाओं के भी प्रश्न शामिल थे। समिति 3 दिसंबर को मौखिक प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। जिसमें लिखित परीक्षा से चयनित तथा मौखिक में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को मंच के माध्यम से विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष ओमनाथ पांडेय, परीक्षा नियंत्रक श्याम प्रकाश मिश्रा, सदस्य सचिन पांडेय, मनोरंजन पांडेय, महेश भगत, रंजीत पांडे, विवेकानंद, सोनू पांडेय, सुकेश पांडेय, विनय श्रीवास्तव, वेद मिश्रा, संतोष कुमार, अविनाश पाण्डेय, सौरभ, संतोष कुमार मिश्रा, विवेकानंद पांडेय, भगवान गोंड, मुन्ना पाण्डेय तथा शिक्षिका दीपा पाण्डेय, स्वीटी सिंह, गीता पाण्डेय सहित सैकड़ो अभिभावक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : नशामुक्ति दिवस पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन
भारत के संविधान निर्माण में बिहार की अहम भूमिका है,कैसे?
संविधान रचना कर बाबा साहब ने किया उपकार: वीरेंद्र विश्वकर्मा
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 158 जोडों का विवाह संपन्न हुआ
अल्ला अलख एकै अहैं , दूजा नाही कोय : जगजीवन साहेब