इप्टा भेल्दी के सदस्यों द्वारा विवाह समारोह में वधू पक्ष द्वारा बरातियों को प्रदान किया गया है हेलमेट
हेलमेट का वितरण महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा किया गया
बिहार के कला एवं सांस्कृतिक मंत्री जितेंद्र विवाह समारोह में वर वधु को दिया आशीर्वाद
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
आज सारण जिला के भेल्दी क्षेत्र में काफी चर्चित एवं सामाजिक स्तर पर अपनी विशेष पहचान रखने वाले सामाजिक संस्था बिहार इप्टा के उपाध्यक्ष तथा पैगा मित्रसेन पंचायत से कई बार मुखिया रहे रमेश कुमार यादव के भतिजी की विवाह समारोह आयोजित हुआ।
जिसमें सारण के कई मुखिया सांसद विधायक मंत्री प्रशासनिक विभाग के कई पदाधिकारी पहुंचे हुए थे जयमाला से पूर्व वर परिवार के पिता को संस्कार निकेतन परिवार की ओर से अभिनंदन पत्र विष्णु प्रसाद यादव को दिया गया वहीं सड़क सुरक्षा प्रदान हेतु बाराती पक्ष से आए हुए युवाओं को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के हाथो हेलमेट प्रदान किया गया हेलमेट देने के बाद सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने वर वधु को आशीर्वाद दिया ।
तथा सड़क सुरक्षा को लेकर अपना पक्ष रखा जबकि पूर्व मुखिया रमेश राय की भतीजी की शादी में आम से लेकर खास तक लोग आए थे जिसमें बिहार के कला एवं सांस्कृतिक मंत्री जितेंद्र राय ,जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ जिला महासचिव मनोरमा कुमारी जिला परिषद अमित सिंह, बिहार प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष , भेल्दी थाना के पूर्व थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, छपरा सदर एसडीओ संजय राय मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह पैगा मित्रसेन के मुखिया संजीव कुमार , शेखपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया लाल बाबू राय पूर्व प्रधानाध्यापक अंबिका राय
पूर्व प्रधानाध्यापक मुनीलाल सिंह राय साहब हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव सिंह कई गणमान्य लोग वर वधु को आशीर्वाद दिए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये है सड़क सुरक्षा को लेकर जिस तरह से आज हेलमेट वितरण संसद द्वारा किया गया।
काफी सराहनीय रहा सांसद ने भी इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की इस विवाह समारोह में सड़क सुरक्षा को लेकर इप्टा भेल्दी के सदस्यों की ओर से जो हेलमेट वितरण कराया गया काफी सार्थक माना जा सकता है इस विवाह समारोह में इप्टा के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे ।
जिसमें मुख्य रूप से वीरेंद्र बिहारी नागेंद्र निराला, वकील राय, वकील राज, नवीन कुमार, डॉक्टर नागेंद्र शर्मा, पूर्व प्राचार्य परमात्मा प्रसाद, पूर्व प्राचार्य अंबिका राय उपस्थित है वही वर पक्ष की ओर से आए हुए युवाओं को हेलमेट देने के बाद सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने क्या कुछ कहा देखिए एक रिपोर्ट
यह भी पढ़े
झारखंड में 4 गिरोहों के 7 अपराधियों पर 1.15 करोड़ का इनाम
हजारीबाग : सेक्स टॉर्शन में लगे 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार समेत दो खबरें
कालीचरण क्रीकेट अकादमी ने पूर्वांचल क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से हराया
रैट होल माइनिंग से ‘मिशन 41’ में मिली कामयाबी,कैसे?
बिजली की शार्ट सर्किट होने से एक झोपड़ी में लगी भीषण आग