सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति बनी सोनपुर मेला का सबसे बड़ा आकर्षण

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति बनी सोनपुर मेला का सबसे बड़ा आकर्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सोनपुर मेला का सबसे बड़ा आकर्षण बनी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति

श्रीनारद मीडिया, सोनपुर, सारण (बिहार):

भारत की कला संस्कृति को विदेशों में पहचान एक विशिष्ट पहचान दिलाने वाले देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के बिहार के मिट्टी में उपजे विश्वभर में प्रसिद्ध चंपारण के युवा रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार का सैंड आर्ट विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में एक बार फिर से रेत पर अपना बिहार की धमाकेदार कलाकृति धूम मचा दी है। इस कला को देखने से ऐसा लग रहा है मानो रेत बोल उठी हो। जिसे देख हर कोई मोहित हो रहा हैं।

सोनपुर मेला उद्घाटन उपरांत जिलाधिकारी अमन समीर के आदेश पर वर्ल्ड फेम सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपना बिहार हरिहर क्षेत्र सोनपुर की धमाकेदार कलाकृति को एक ट्रक बालू की रेत पर मेले में डीएम आवास पर बने मुख्य सांस्कृतिक मंच के ठीक सामने गज और ग्राह की युद्धरत प्रतिमा बनाकार अपनी इस अद्भुत कलाकारी की बेमिसाल नमूना पेश किया हैं। यह सोनपुर मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं।

अतिथियों द्वारा अपने कैमरे और मोबाइल फोन में सेल्फी भी ले रहे हैं। बता दें कि विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के अंग्रेजी बाजार में आजादी के पूर्व से राजा महाराजाओं का शिविर फिर अंग्रेजो का शिविर तत्पश्चात आजादी के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का शिविर लगता चला आ रहा हैं।

लेकिन मेले के इतिहास में पहली बार वर्ष 2022 में पूर्व जिलाधिकारी राजेश मीणा के आदेश पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने देखो अपना देश की देश की विशाल रेत कलाकृति बनाई थी। उसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा इस वर्ष भी उनके भव्य शिविर प्रांगण में गज और ग्राह की अद्भुत सैंड आर्ट का प्रदर्शन किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!