जीरादेई क्षेत्र में हुआ निरंकारी सत्संग का आयोजन 

जीरादेई क्षेत्र में हुआ निरंकारी सत्संग का आयोजन
जनकल्याण के लिये संतसमागम का आयोजन ।
जीवन का वास्तविक आनन्द ब्रम्ह ज्ञान से।
देश के विभिन्न राज्यों से आये सर्धालु ।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

निरंकारी सत्संग का आयोजन ।
लंगर (भंडारा)में शामिल हुए हजारों सत्संगी ।

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के  जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के रुइया बंगरा गांव में मंगलवार को निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया । पटना जोन के इंचार्ज श्री नवल किशोर सिंह ज्ञान प्रचारक ने कहा कि जीरादेई क्षेत्र संत महात्माओं का क्षेत्र रहा है ।उन्होंने बताया कि जीवन का वास्तविक आनन्द सेवा में ही है ।उन्होंने कहा कि गुरु में आस्था व विश्वास हो तो जीवन में हर कष्ट का निवारण सम्भव है ।

उन्होंने बताया कि ब्रह्म ज्ञानप्राप्ति के बाद परिवार में प्यार और सम्मान का माहौल होता है ।संत विक्रमा महराज ने कहा कि सत्संग का आयोजन जन आत्म ज्ञान के निमित किया जाता है ।उन्होंने बताया कि आज के भागदौड़ के जिंदगी में मनुष्य अशांत जीवन यापन कर रहा है मात्र सत्संग ही ऐसा माध्यम है जो उसे शांति दिला सकता है ।

उन्होंने बताया कि खासकर युवा वर्ग जो भटकाव की ओर अग्रसर हो रहे है उन्हें सत्संग से जुड़ना चाहिए ताकि जीवन के उद्देश्य तक पहुचने में सुविधा हो । बहन नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं को हर तरह से मजबूत करने में सत्संग की अहम भूमिका है उन्होंने बताया कि महिलाओं के मानसम्मान से ही समाज सुंदर व खुशहाल बन सकता है ।

लखनऊ से आये महात्मा श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि आज युवाओं में भटकाव की दौड़ चली है इसलिये केवल सत्संग से ही इस भटकाव को रोक कर जीवन के मुख्य धारा में लाया जा सकता है उन्होंने बताया कि युवा शक्ति से ही समाज मजबूत बन सकता है । इस सत्संग में दिल्ली ,पंजाब ,चंडीगढ़ ,उतरप्रदेश ,बिहार सहित तमाम जिले से सत्संगी आये थे ।

सत्संग के बाद हजारों भक्तों ने भांडरे में भाग लिया ।इस मौके पर, क्षेत्रीय संचालक श्री ब्रजेश पाण्डेय जी,संयोजक रमेश सिंह , डॉ राधा किशुन सिंह ,प्रचार्य कृष्ण कुमार सिंह ,राम चंद्र राठौर जी, संजीव शर्मा जी ,शेषनाथ जी , टी न यादव जी,यशोदा जी सहित हजारों लोग उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति बनी सोनपुर मेला का सबसे बड़ा आकर्षण

झारखंड में 4 गिरोहों के 7 अपराधियों पर 1.15 करोड़ का इनाम

हजारीबाग : सेक्स टॉर्शन में लगे 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार समेत दो खबरें

कालीचरण क्रीकेट अकादमी ने पूर्वांचल क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से हराया

रैट होल माइनिंग से ‘मिशन 41’ में मिली कामयाबी,कैसे?

देव दीपावली पर काशीवासियों को प्राप्त हुआ ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज का सान्निध्य व शुभाशीष

बिजली की शार्ट सर्किट होने से एक झोपड़ी में लगी भीषण आग

Leave a Reply

error: Content is protected !!