सोनपुर मेला में रूस के कलाकारों ने लोक नृत्य से बांधा समा

सोनपुर मेला में रूस के कलाकारों ने लोक नृत्य से बांधा समा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में ऐतिहासिक व विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का शुभारंभ हो चुका है. इसके बाद देश सहित विदेश से लोग यहां मेला देखने के लिए आ रहे हैं. इसी बीच रशिया के कलाकारों ने यहां प्रस्तुति दी है और लोक नृत्य का प्रदर्शन करके समां बांध दिया. सोनपुर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें रूसी कलाकारों की ओर से टाउन हॉल में नृत्य कला की प्रस्तुति की गई.

इनके द्वारा किए गए नृत्य ने दर्शकों का दिल जीत लिया. सभी को इनकी कला खूब पसंद आई. इनका अंदाज भी थोड़ा अलग था. सोनपुर मेले में दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं. इसमें विदेशी कलाकारों को भी कला की प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया था. स्थानीय जिलों में भी विदेशी कला की प्रस्तुति हो रही है.

दूर- दूर से मेले में पहुंचते है लोग

सोनपुर मेले में कई तरह की चीजों को देखने के लिए लोग आते हैं. इस ऐतिहासिक मेले में दूर- दूर से लोग आकर खरीददारी करते हैं. 26 दिसंबर तक सोनपुर मेला चलने वाला है. 32 दिनों के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है. यहां नक्शा भी उपलब्ध है. साथ ही फूलों के बाजार को भी सजाया गया है. यहां लोगों के लिए गाइड का भी खास इंतजाम किया गया है. मालूम हो कि इसे एशिया का सबसे बड़ा मेला कहा जाता है. मेले में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 20 स्विस कॉटेज को बनाया गया है. इसमें रहने का खर्च दो हजार के आसपास का है. टूरिस्ट गाइड के लिए भी रहने, खाने, ठहरने की खास व्यवस्था की गई है. पटना से सोनपुर के लिए स्पेशल टूट पैकेज भी है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!