जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात बितल यादव को दबोचा, मां से मिलने आया था गांव
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के खिजरा गांव में पुलिस ने कुख्यात बितल यादव को गिरफ्तार कर लिया।
मां से मिलने आया था गांव
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली कि अपराधी बितल यादव उर्फ बिल्टू यादव झारखंड में गिरिडीह जिले के तीसरी से जंगल के रास्ते तारवांक गांव अपनी मां से मिलने जा रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद कुख्यात की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम ने खिजरा गांव में कद काठी के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूछताछ में उसने अपना नाम बितल यादव बताया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कुख्यात का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्हन गांव का रहने वाला है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
यह भी पढ़े
सोनपुर मेला में रूस के कलाकारों ने लोक नृत्य से बांधा समा
बिहार में ट्रेनों पर हो रहे पथराव यात्रियों के लिए बनी मुसीबत,कैसे?
दोहरे हत्याकांड का खुलासा, 2 अपराधी गिरफ्तार
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के गोदाम में लूट मामले में सात गिरफ्तार