बिहार: हाथ में दो-दो हथियार… बैक ग्राउंड में ‘शूटर’ वाला गाना, वीडियो देख बेगूसराय एसपी भी हैरान
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बेगूसराय में बढ़ते अपराध के बीच अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है। अपराधी कितने बेखौफ हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपराधियों के द्वारा न सिर्फ हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है बल्कि उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर खुद से डालकर पुलिस को खुली चुनौती भी दे रहा है।
ताजा मामला छौराही थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव का है। मनीष जी यादव के नाम के फेसबुक आईडी से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दो युवक हथियार के जखीरे का प्रदर्शन कर रहा है। हथियार के इस प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक बेड बैठे हुए हैं और दो राइफल को हाथों में लेकर उसके साथ खिलवाड़ कर रहा है।
जबकि दो राइफल बिछावन पर रखा हुआ है। इसके साथी ही एक देसी पिस्तौल बिछावन पर रखा हुआ है। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि दो युवक पांच हथियार के जाखिरों के साथ प्रदर्शन कर रहा है। रील बनाकर फेसबुक पर डाल रहे हैं, जो पुलिस के लिए खुली चुनौती है।वीडियो वायरल होने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने संज्ञान लेते हुए मामले पर कार्रवाई करने का आदेश छौराही थाना पुलिस को दिया है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग के सोशल मीडिया टीम को एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जो छौराही थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव की बताई जा रही है। छौराही थाना पुलिस को वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही पूरे वीडियो की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।
यह भी पढ़े.
“UPI Payment: तो क्या आपकी यूपीआई आईडी हो जाएगी बंद? सरकार ने 31 दिसंबर तक का दिया है समय
बिहार में 30 नवंबर से नहीं कटेगा फिजिकल चालान’, सोनपुर मेले में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन
बालू माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई, 4 ट्रैक्टर जब्त
बिहार में 30 नवंबर से नहीं कटेगा फिजिकल चालान’, सोनपुर मेले में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन
इंटरनेट के विकास में फाइबर ऑप्टिक केबल की क्या उपयोगिता है?
मशरक के चैनपुर में स्कूल बस ने साइकिल सवार को मारा टक्कर