सीतामढ़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड पंद्रह में एक व्यक्ति से मोबाइल फोन पर कॉल कर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले 2 अपराधियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
रंगदारी मांगने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बीते शनिवार को वार्ड पंद्रह निवासी महंत दिलीप दास उर्फ देव नंदन दास से अपराधियों ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इसके बाद दिलीप दास ने धमकी वाले अपराधियों का फोन नंबर पुलिस को दिया। इस सिलसिले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और लगातार जारी छापेमारी से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में कन्हौली थाना क्षेत्र का सीताराम भंडारी उर्फ संजय कुमार श्रीवास्तव और मेजरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला रोशन कुमार शामिल है।
रोहतास का बरांव गोलीकांड मामला:आरोपी भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बड़ा भाई कोर्ट में पहले ही कर चुका है सरेंडर
रोहतास के नोखा थाना क्षेत्र स्थित बरांव बाजार में हुई गोलीबारी मामले में प्राथमिक अभियुक्त को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि बरांव गोली कांड के अभियुक्त दीपक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर किया गया है
यह भी पढ़े
मोतिहारी पुलिस ने हथियार और चरस के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिहार: हाथ में दो-दो हथियार… बैक ग्राउंड में ‘शूटर’ वाला गाना, वीडियो देख बेगूसराय एसपी भी हैरान
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
“UPI Payment: तो क्या आपकी यूपीआई आईडी हो जाएगी बंद? सरकार ने 31 दिसंबर तक का दिया है समय