अंतराष्ट्रीय रेत कला उत्सव में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र का हुआ चयन

अंतराष्ट्रीय रेत कला उत्सव में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र का हुआ चयन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

अंतराष्ट्रीय रेत कला उत्सव में भाग लेने के लिए चंपारण के लाल वर्ल्ड फेमस युवा रेत कलाकार मधुरेन्द्र कुमार तेरहवें अंतराष्ट्रीय रेत कला उत्सव में शामिल होने के लिए 30 नवंबर गुरुवार को सुबह 12:45 बजे दरभंगा एयरपोर्ट से भुनेश्वर के लिए रवना हो गए।

बता दें कि उड़ीसा सरकार द्वारा आयोजित 1 से 5 दिसंबर तक कोणार्क के चंद्रबग्घा समुद्र तट पर होने वाली पांच दिवसीय अंतराष्ट्रीय उत्सव में बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सिकरहना अनुमंडल अन्तर्गत घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड के बिजबनी गांव निवासी मध्यम वर्गीय किसान शिव कुमार साह व गेना देवी के पुत्र युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार देश के लिए प्रतिनिधित्व करेंगे।

भारत के अलावे अन्य देश के 18 से लेकर 50 वर्ष के आयु तक के सैंड आर्टिस्ट भाग ले रहें हैं। रवानगी से पूर्व बुधवार को सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने दूरभाष पर बताया कि भारत के ओर से अन्य डेलीगेट आर्टिस्ट के अलावा बिहार से एकमात्र चंपारण से मधुरेन्द्र को निमंत्रण मिला हैं।

इन्हें ओड़िसा सरकार के टूरिस्म डिपार्टमेंट के डायरेक्टर सह सचिव श्री विश्वजीत रौत्राय ने ईमेल के जरिये फेस्टिवल में प्रतिभागी के रूप में आमंत्रण पत्र भेजा हैं।

बता दे कि अंतर्राष्ट्रीय रेत कला उत्सव 2019 के विजेता रह चुके सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार लोकसभा चुनाव 2019, विधानसभा चुनाव 2020 व स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। गौरतलब हो कि युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र राज्य और राज्य के बाहर कई मेलों, महोत्सवों व सरकारी आयोजनों में सैंड आर्ट और पेंटिंग के नमूने प्रदर्शित कर चुका है।

कला की बदौलत उसे राष्ट्रपति सम्मान व दर्जनों से ज्यादा कई पुरस्कार भी मिले हैं, जिससे विश्व पटल पर बिहार ही नही अपितु अपनी मातृभूमि हिंदुस्तान का मान-सम्मान बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहें हैं।

यह भी पढ़े

मुजफ्फरपुर डीएम ने एनएच 28 का कई जगहों पर किया निरीक्षण

मोतिहारी पुलिस ने हथियार और चरस के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

बिहार: हाथ में दो-दो हथियार… बैक ग्राउंड में ‘शूटर’ वाला गाना, वीडियो देख बेगूसराय एसपी भी हैरान

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

“UPI Payment: तो क्‍या आपकी यूपीआई आईडी हो जाएगी बंद? सरकार ने 31 दिसंबर तक का दिया है समय

Leave a Reply

error: Content is protected !!