भगवानपुर हाट की खबरें : स्वास्थ्य कर्मी की विदाई समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर हाट में गुरुवार को महिला कक्ष सेविका की विदाई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार के अध्यक्षता मे आयोजित की गयी। अस्पताल के सभागार भवन मे आयोजित सम्मान समारोह में सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने महिला कक्ष सेविका सोना देवी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए फूल माला, अंग वस्त्र ,गीता,रामचरितमानस की पुस्तक आदि भेंट देकर उन्हे सामानित किया ।
बीते 17 वर्षो से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर हाट में सेवारत रही उक्त कर्मी के विदाई सह सम्मान समारोह में उपस्थित बिसीएम अनुप कुमार ठाकुर, लिपिक अम्बुज कुमार,लिपिक गौरव कुमार,लेखपाल बृजकिशोर प्रसाद, मो.खालिद , स्वास्थकर्मियों में उपेंद्र सिंह,गोलू कुमार, जीएनएम कंचन कुमारी,मीनू कुमारी,निधि कुमारी आदि मौजूद रहे।
धान का फसल काट लेने की पांच के विरुद्ध प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सारण जिले के मसरक थाना क्षेत्र के ब्रहिमपुर निवासी सैफुद्दीन अंसारी के पत्नी रुखसान खातून के आवेदन पर गुरुवार को भगवानपुर गांव के पांच लोगों के विरुद्ध धान का फसल काट लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदिका रुखसाना खातून ने अपने आवेदन में कहा है कि उनका जमीन भगवानपुर गांव में है । जिस पर धान का फसल लगा हुआ था । जिससे भगवानपुर गांव के सोहेल साईं , जल्ले आलम , तवरेज आलम , सनाउल्लाह सहित पांच लोगों ने धान का फसल काट लिया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
भूमि विवाद में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
भगवानपुर निवासी सफदर अंसारी की पत्नी मगरूपन बीबी के आवेदन पर भूमि विवाद में गांव के ही साहेब , मोसाहेब , अली इमान सहित पांच लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
यह भी पढ़े
एक दिसंबर से बिहार के सभी सरकारी स्कूल क़ी समय सारणी बदल जाएगी
बोलेरो की ठोकर से खेत देखकर आ रहे बुजुर्ग की मौत परिजनों में हाहाकार
कोर्ट में लंबित मामलों के क्या कारण हैं?
ट्रेनिंग के बाद सारण कमिश्नरी के तमाशा हेडमास्टरों को दिया गया सर्टिफिकेट
अंतराष्ट्रीय रेत कला उत्सव में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र का हुआ चयन
मुजफ्फरपुर डीएम ने एनएच 28 का कई जगहों पर किया निरीक्षण
सीतामढ़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार