एक दिसंबर से बिहार के सभी सरकारी स्कूल क़ी समय सारणी बदल जाएगी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एक दिसंबर से बिहार के सभी सरकारी स्कूल क़ी समय सारणी बदल जाएगी. पुरे बिहार मे एक दिसम्बर से सुबह नौ बजे से शाम के पांच बजे तक सरकारी विद्यालय मे अब पढ़ाई होंगी.
गुरुवार को अमनौर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ शर्मा ने तालीम मरकज बी आर पी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक किया. इस बैठक मे यह निर्णय लिया गया मी कल एक दिसम्बर से सभी सरकारी विद्यालय क़ी जांच क़ी जाएगी.
वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ शर्मा ने बताया क़ी एक दिसम्बर से विद्यालय का समय सारणी बदल गया है और साथ ही एक दिसम्बर से दक्ष विषयों क़ी शुरुआत भी हों रही है जिसके निरिक्षण के लिए नए प्रपत्र भी आये है जिसको लेकर तमिल मरकजो के साथ बैठक कर यह उन्हें यह बताया गया है क़ी कैसे कार्य करना है तथा कैसे विद्यालय क़ी जांच करनी है.
यह भी पढ़े
बोलेरो की ठोकर से खेत देखकर आ रहे बुजुर्ग की मौत परिजनों में हाहाकार
कोर्ट में लंबित मामलों के क्या कारण हैं?
ट्रेनिंग के बाद सारण कमिश्नरी के तमाशा हेडमास्टरों को दिया गया सर्टिफिकेट
अंतराष्ट्रीय रेत कला उत्सव में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र का हुआ चयन
मुजफ्फरपुर डीएम ने एनएच 28 का कई जगहों पर किया निरीक्षण
सीतामढ़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार