सीवान डीएम ने जीरादेई में संचालित कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):*
सीवान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिरादेई प्रखंड अंतर्गत पंचायत-जिरादेई में संचालित कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में वार्डेन शशि शोभा वर्मा सहित दो शिक्षिका कमशः मीरा कुमारी एवं अमृता सिंह तथा केयर टेकर, आदेशपाल, रसोईया आदि उपस्थित पाये गये।
जिला पदाधिकारी सिवान के द्वारा वार्डेन से विद्यालय की कुल नामांकन क्षमता एवं छात्राओं की वर्तमान उपस्थिति के बारे में जानकारी ली गयी। जिस पर वार्डेन शशि शोभा वर्मा के द्वारा बताया गया की विद्यालय में एक सौ नामांकन की क्षमता है। जिसमें से आज बीस छात्राएं उपस्थित है। निरीक्षण के कम में जिला पदाधिकारी सिवान द्वारा खाद्य सामग्री, पठन-पाठन की सामग्री, निरीक्षण पंजी, स्टोर रूम, किचेन रूम, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल एवं शौचालय आदि को भी देखा गया तथा वार्डेन सहित वहां उपस्थित अन्य विद्यालय कर्मियों को कई आवश्यक निदेश दिये गये।
जिला पदाधिकारी सिवान के द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्राओं से बातचीत कर पठन-पाठन एवं अन्य बिन्दुओं पर जानकारी ली गयी साथ ही वार्डेन को निदेश दिया गया कि कुल नामांकन क्षमता के अनुसार छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी सिवान के द्वारा विद्यालय की साफ-सफाई, बेहतर पठन-पाठन के साथ-साथ छात्राओं की सुरक्षा आदि पर विशेष ध्यान देने हेतु निदेश दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सिवान, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सिवान सदर, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई सिवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी जिरादेई, अंचलाधिकारी जिरादेई, प्रखंड समन्वयक के साथ-साथ जिरादेई पंचायत के मुखिया एवं अन्य पंचायत कर्मी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सीवान डीएम ने तितरा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का किया उद्घाटन
एक दिसंबर से बिहार के सभी सरकारी स्कूल क़ी समय सारणी बदल जाएगी
बोलेरो की ठोकर से खेत देखकर आ रहे बुजुर्ग की मौत परिजनों में हाहाकार
कोर्ट में लंबित मामलों के क्या कारण हैं?
ट्रेनिंग के बाद सारण कमिश्नरी के तमाशा हेडमास्टरों को दिया गया सर्टिफिकेट
अंतराष्ट्रीय रेत कला उत्सव में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र का हुआ चयन
मुजफ्फरपुर डीएम ने एनएच 28 का कई जगहों पर किया निरीक्षण
सीतामढ़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार