अब तक के खास समाचार पार्ट 

अब तक के खास समाचार पार्ट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,713 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास,उद्यमियों को हम प्रोत्साहित कर रहे हैं- CM योगी,ओडीओपी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई- सीएम,ओडीओपी एक अभिनव योजना बनकर सामने आई- CM,विकसित भारत का संकल्प लीजिए – सीएम योगी,आत्मनिर्भर भारत से विकसित भारत की ओर बढ़े- CM,जो दिखता है वही बिकता है – सीएम योगी,प्रोडक्ट की पैकेजिंग बढ़िया होनी चाहिए- सीएम,भारत विकसित बन रहा है – सीएम योगी,वोकल फॉर लोकल से आत्मनिर्भर भारत- सीएम,अर्थव्यवस्था में इंडस्ट्री की अहम भूमिका- सीएम,निवेश सारथी पोर्टल से उद्यमियों को मदद- CM,अर्थव्यवस्था बढ़ाने में उद्योगपतियों की भूमिका- CM.

➡लखनऊ- समिट बिल्डिंग में शराब परोसने का मामला,विधायक अभय सिंह ने शराब को लेकर उठाया मुद्दा,लखनऊ की समिट बिल्डिंग में शराब परोसी गई थी,उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी होनी चाहिये-विधायक,आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने दिया जवाब,सपा सरकार में शराब माफियाओं ने जकड़ रखा था,इनकी सरकार में शराब माफिया नीतियां बनवाते थे,नियमावली का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी’,शराब दुकानों में सीसीटीवी लगवाए गए हैं- अभय सिंह.

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बड़ा एलान,अकेले लड़ने का फैसला अटल है – माया,BSP अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी- माया,मायावती ने यूपी और उत्तराखंड में संगठन की समीक्षा की,पार्टी नेताओं को तत्काल चुनाव में जुट जाने के निर्देश,यावती ने केंद्र और यूपी सरकार की आलोचना की,‘जनता एक पार्टी का नहीं, बहुगुणीय संघर्ष चाहती है’,‘इस बार का लोकसभा चुनाव बहुत दिलचस्प होगा’,माया ने बहुजन समाज से एकजुट होने की अपील की.

➡लखनऊ- इंवेस्टर समिट पर बोलीं आराधना मिश्रा मोना,आराधना मिश्रा मोना ने समिट पर उठाया सवाल,पैसा जनता का था उसका हिसाब देना चाहिए,सरकार उस पर कोई जवाब नहीं देना चाहती है,अनुपूरक बजट का क्या फ़ायदा- आराधना मिश्रा,पिछला बजट खर्च नहीं हो पाया- आराधना मिश्रा,ये लोग सिर्फ कागज में योजनायें लाते हैं-आराधना,जाति जनगणना केशव जी भी चाहते हैं-आराधना,जाति जनगणना से सरकार भाग रही है-आराधना.

➡लखनऊ- गुंडा नियंत्रण विधेयक 2021 को सरकार ने लिया वापस,विधानसभा और विधान परिषद में सरकार ने वापस लिया,राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर न किए जाने पर वापस लिया गया,विधेयक वापस होने से विपक्ष के नेताओं ने खड़े किए सवाल,कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना का बयान,किस वजह से विधेयक को वापस लिया गया- आराधना,बड़े गाजे बाजे के साथ विधेयक लाया गया था-आराधना.

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान,अनुपूरक बजट एक बेहतरीन बजट है- धर्मपाल सिंह,सभी के लिये कुछ न कुछ है- धर्मपाल सिंह,सपा चाहती नहीं की सदन में चर्चा हो- धर्मपाल सिंह,इसलिए ख़लल डालने की कोशिश करती है- धर्मपाल सिंह.

➡लखनऊ- राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा का बयान,जनहित की योजनाओं का पैसे खर्च हो रहे- शर्मा,बजट एक संजीवनी के तरीके से होता है- दिनेश शर्मा,हर मुद्दे पर चर्चा के लिए CM तैयार हैं- दिनेश शर्मा,विपक्ष के पास विकास का मुद्दा नहीं- दिनेश शर्मा.

➡लखनऊ- नशे में धुत सिपाही सड़क किनारे हुआ बेहोश,हाईटेक राइफल के लेकर सड़क किनारे लेटा सिपाही,सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो,नशे में धुत होने के चलते हो सकती है बड़ी घटना,सरकारी राइफल के साथ नशे में धुत मिला सिपाही.

➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा, हजारों शिक्षक अभ्यर्थी लगातार आंदोलित है-मायावती, ‘शिक्षक भर्ती में आरक्षण सही से लागू नहीं किया गया’, शिक्षक अभ्यर्थी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर-मायावती, सरकार इनके साथ तुरन्त न्याय सुनिश्चित करे- मायावती, सरकार पीड़ितों को न्याय दिलाने की व्यवस्था करे-मायावती.

➡लखनऊ- संदिग्ध हालत में घर में कमरे में मिला युवक का शव, मंडी परिषद में चपरासी के पद पर कार्यरत था मृतक, तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा मृतक का शव, पड़ोस के लोगों ने बदबू आने पर दी पुलिस को सूचना, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गोमतीनगर थाना क्षेत्र के मंडी परिषद कॉलोनी का मामला.

➡अम्बेडकरनगर- अवैध असलहे के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार,बड़ी मात्रा में निर्मित, अर्ध निर्मित असलहा बरामद,असलहा बनाने का सामान,जिन्दा कारतूस बरामद,पुलिस मुठभेड़ के बाद हुई सभी की गिरफ्तारी,अकबरपुर के सुडारी घाट के पास से हुई गिरफ्तारी,अकबरपुर पुलिस,स्वाट टीम को मिली कामयाबी.

➡बागपत- एक सप्ताह पूर्व लापता हुए कक्षा 4 के छात्र का मामला,पुलिस चार दिन बाद भी छात्र का नहीं लगा पाई सुराग,पीड़िता मां ने ससुराल वालों पर अपहरण करने का आरोप,दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस,सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के हजुराबादगढ़ी का मामला.

➡मेरठ- विधायक अतुल प्रधान के समर्थन में छात्रों का प्रदर्शन,छात्रों ने न्यूट्रिमा अस्पताल के खिलाफ किया प्रदर्शन,अर्धनग्न पैदल मार्च कर छात्र पहुंचे कलेक्ट्रेट,विधायक अतुल प्रधान,न्यूट्रिमा अस्पताल में विवाद,छात्रों ने डॉक्टरों के आरोपों को बताया गलत,अर्धनग्न होकर कलेक्ट्रेट पर छात्रों का धरना प्रदर्शन.

➡चंदौली- ट्रेन की चपेट में आने से 125 भेड़ों की मौत,हादसे में एक दर्जन से ज्यादा भेड़ घायल,रेल ट्रैक पार करते समय हुआ बड़ा हादसा,सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे,नुकसान के आंकलन में जुटा राजस्व विभाग,बड़े हादसे का शिकार होने से बची ट्रेन,अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली की घटना.

➡कानपुर- विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रैगिंग का मामला, रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर ने किया हमला,सीनियर ने छात्र पर किया चाकू से हमला,पीड़ित छात्र ने थाने में दी तहरीर,जांच के लिए कॉलेज में 3 सदस्यीय टीम गठित, नवाबगंज के चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी का मामला.

➡प्रयागराज- सपा नेता संदीप यादव के खिलाफ कार्रवाई का मामला,सपा नेताओं ने कार्रवाई को लेकर जताया कड़ा विरोध,सपा नेताओं ने उत्पीड़न का लगाया आरोप,पुलिस कमिश्नर दफ्तर का घेराव कर प्रदर्शन किया,डीसीपी मुख्यालय श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय को सौंपा ज्ञापन.

➡हाथरस- नाबालिग दलित किशोरी के साथ गैंगरेप,नशीली दवा खिलाकर किशोरी से किया गैंगरेप,घटना में वार्ड सभासद समेत 3 युवक शामिल,गैंगरेप कर आरोपियों ने बनाया अश्लील वीडियो,वार्ड सभासद को किया गिरफ्तार,अन्य फरार,हाथरस के सादावाद थाना क्षेत्र की घटना.

➡फतेहपुर- युवक को हुआ नीदरलैंड की लड़की से प्यार,जाति धर्म सीमाओं का बंधन तोड़ रचाई शादी,वैदिक रीति रिवाज से दतौली गांव में हुई शादी,नीदरलैंड में युवक कर रहा है नौकरी,शादी के लिए युवती को लाया अपने गांव,ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव का मामला.

कन्नौज- तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार 3 लोग हुए घायल, तीनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, एक युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, डीसीएम चालक गाड़ी लेकर हुआ फरार
ठठिया क्षेत्र के जेडी ईंट भट्ठा के पास की घटना.

➡बिजनौर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर प्रदर्शन,बढ़ती सिलेंडरों की कीमत को लेकर प्रदर्शन,कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन,सिर पर सिलेंडर रखकर किया अनोखा प्रदर्शन,कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन.

➡शामली- सगे भाई ने भाई की चाकू मारकर हत्या की,पत्नी बच्चों की पिटाई करते समय की हत्या,बीच बचाव कराने के लिए आया था सगा भाई,मामूली कहा सुनी के बाद हत्या की वारदात हुई,आदर्श मंडी क्षेत्र के सिलावर गांव की घटना.

➡सहारनपुर- ट्रेनी इंस्पेक्टर की पत्नी ने लगाई फांसी,ससुरालियों पर लगा दहेज उत्पीड़न का आरोप,मृतक युवती की एक साल पहले हुई थी शादी,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,सहारनपुर के थाना नागल इलाके का मामला.

➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में हुआ रेट माइनर्स का जोरदार स्वागत,ग्रामीणों ने डीजे बजाकर शहर में निकाली स्वागत यात्रा,रैट माइनर्स के गले में माला अर्पण कर स्वागत किया,महापुरुषों की प्रतिमाओं पर भी किया माल्यार्पण.

➡सीतापुर- विजयपाल का शव मिलने से मचा हड़कंप,शव को देख राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना सदना क्षेत्र का मामला.

➡हल्द्वानी- सीएम पुष्कर धामी ईजा बैणी महोत्सव में पहुंचे,713 करोड़ की योजनाओं की सीएम ने दी सौगात,हजारों की संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में पहुंची थीं ,बेहतर कार्य के लिए महिलाओं को सम्मानित किया,नंदा गौरा योजना की अंतिम तारीख बढ़ाई गई.

➡दिल्ली- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,’दिल्ली में बीजेपी लगातार चुनाव हार रही है’ ,’फर्जी केस शराब घोटाले में जेल में डाला गया’,’आप के शीर्ष नेतृत्व को जेल में डाला गया’,’आम आदमी पार्टी को हराया नहीं जा सकता है’.

Leave a Reply

error: Content is protected !!