मशरक में बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक आयोजित, कार्य में कोताही बर्दास्त नहीं

मशरक में बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक आयोजित, कार्य में कोताही बर्दास्त नहीं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय स्थित चुनाव सभागार में बीडीओ मो आसिफ की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई । आयोजित बैठक में मतदाता सूची में निर्धारित समय सीमा के अंदर आवश्यक सुधार पर विस्तृत चर्चा की गई ।

बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि जिनकी भी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची से जोड़ा जाए। वहीं मतदाता पुनरीक्षण कार्यों को लेकर प्रपत्र 6, 7, 8 मतदाता सूची में नाम जोड़ना मृत मतदाताओं का नाम हटाना व मतदाता सूची में नाम सही करना है। चुनाव कार्यों में लापरवाही नहीं करें साथ ही कहीं से भी इस तरह की शिकायतें मिलती है कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का नाम नहीं जोड़ा गया तो वहां के बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही जो बीएलओ अच्छा कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी बीएलओ को अपने काम में निखार लाते हुए निर्वाचन से संबंधित कामों को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने का आह्वान किया। अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी पूर्वक करें तो किसी भी जगह उनकी चर्चा हो सकती है ।

बीएलओ का काम बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए इसमें कहीं लापरवाही नहीं दिखनी चाहिए। हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि निचले स्तर पर खड़ा होकर हमलोगों को मतदान के प्रति जागरूक एवं मतदान का हक दिलाते हैं। ऐसे नेक काम में पारदर्शिता की जरूरत होती है ताकि हर युवा मतदाता सूची से जुड़ सके और वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर के नेवारी में मोटरसाइकिल के धक्के से एक व्यक्ति की मौत 

रघुनाथपुर : राजपुर हाईस्कुल के खेल मैदान की पैमाईश के लिए हेडमास्टर ने लिखा स्थानीय सीओ के बजाय सीवान  सीओ को पत्र

 सांसद कविता सिंह ने 29 लाख की लागत से बने तीन पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

गोपालगंज की खबरें :  विशंभरपुर पुलिस ने बाइक से शराब ले जाते तीन को धर दबोचा

क्या उच्च शिक्षा में मुस्लिम छात्रों के नामांकन में गिरावट हो रही है?

 आज का सामान्य ज्ञान :  मच्छर के काटने से हमे खुजली क्यों होती है?” 

Leave a Reply

error: Content is protected !!