पानापुर की खबरें : मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर निकाला गया जागरूकता रैली
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने एवं त्रुटियों में सुधार कराने के लिए शुक्रवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय पानापुर के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाली गयी .रैली प्रखंड कार्यालय से पानापुर बाजार ,तुर्की ,धेनुकी होते हुए पुनः पानापुर पहुँची .
रैली के माध्यम से छात्र छात्राओं ने इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आमलोगों से 2 एवं 3 दिसंबर को लगनेवाले विशेष कैंप में 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की अर्हता प्राप्त करनेवाले युवाओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की .रैली में प्रखंड कार्यालय के नाजिर विजय कुमार ,रजनीश चौधरी ,जीतेन्द्र कुमार ,जुलुम रावत ,प्रधानाध्यापक कवींद्र रेणु ,अनिल कुमार यादव ,अनिल कुमार सहित अन्य शामिल थे .
जनसुराज द्वारा जनसंवाद का किया गया आयोजन ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के बसहिया पंचायत के मुखिया सह जनसुराज के प्रखंड प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार सिंह के सोनवर्षा स्थित आवास पर शुक्रवार को जनसुराज के जिला अभियान समिति के संयोजक एवं पूर्व जिलापार्षद प्रतिनिधि डॉ. अभिषेक रंजन सिंह की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया . इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की नीतियों से अवगत कराया गया एवं अधिक से अधिक लोगो को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया गया . इस मौके पर डॉ. अभिषेक रंजन सिंह ने कहा कि बिहार की गरीबी एवं पिछड़ेपन को दूर करने के लिए प्रशांत किशोर की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग जनसुराज से जुड़ रहे हैं .इस मौके पर जिला संयोजक रामपुकार मेहता , मुखिया सह अनुमंडल युवा अध्यक्ष राहुल सिंह , पूर्व जिलापार्षद सह महिला मोर्चा की अनुमंडल अध्यक्ष मनोरमा कुमारी , तारकेश्वर सिंह ,सोनू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे .
बाइक के धक्के से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
पानापुर सारंगपुर डाकबंगला मार्ग पर भोरहा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह बाइक के धक्के से घायल एक महिला की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी .मृत महिला लगन राय की 55 वर्षीया पत्नी उषा देवी बतायी जाती हैं .मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह वह सड़क पार कर रही थी इसी दौरान तेज गति से आ रहे बाइक चालक ने उन्हें धक्का मार दिया .परिजन आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां गंभीर स्थिति को देखते चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया .बताया जाता है पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया .
यह भी पढ़े
मशरक में बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक आयोजित, कार्य में कोताही बर्दास्त नहीं
रघुनाथपुर के नेवारी में मोटरसाइकिल के धक्के से एक व्यक्ति की मौत
सांसद कविता सिंह ने 29 लाख की लागत से बने तीन पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन
गोपालगंज की खबरें : विशंभरपुर पुलिस ने बाइक से शराब ले जाते तीन को धर दबोचा
क्या उच्च शिक्षा में मुस्लिम छात्रों के नामांकन में गिरावट हो रही है?
आज का सामान्य ज्ञान : मच्छर के काटने से हमे खुजली क्यों होती है?”