चंपारण : 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला रंगदार गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :
बिहार के मोतिहारी जिले के ढाका थाना पुलिस ने छापेमारी कर 50 लाख रुपये रंगदार मांगने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का निवासी आसीन अंसारी का पुत्र सलाउद्दीन अंसारी बताया गया है। उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सिमकार्ड व मोबाइल बरामद किया है।
यह जानकारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि पकड़े गए अपराधी ने रंगदारी मांगने की बात स्वीकार कर ली है।बता दें कि 20 नवंबर को ढाका थाना क्षेत्र के बिसरहियां गांव निवासी स्व0सत्यनारायण पाण्डेय के पुत्र परशुराम पाण्डेय से उक्त बदमाश ने मोबाइल पर फोन कर बतौर रंगदारी 50 लाख रुपये की मांग की थी।
बदमाश ने रुपये नही देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस बावत श्री पाण्डेय ने ढाका थाना में शिकायत दर्ज करायी थी। दर्ज शिकायत के आलोक में एसपी के निर्देश पर सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर उक्त बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
छापेमारी में डीएसपी अशोक कुमार के अलावे पुनि सह ढाका थानाध्यक्ष मुकेश चंद कुमार ,परिपुअनि अमरजीत कुमार, सिपाही रवि कुमार, अमरजीत कुमार व जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल थे।
यह भी पढ़े
मोतिहारी में अपराध की योजना बनाते पुलिस ने 9 बदमाशों को असलहों के साथ किया गिरफ्तार
डबल मर्डर और डकैती की घटना टली, अपराध की योजना बनाते 7 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
मुखियापति हरेन्द्र यादव की हत्या के आरोपी लाली यादव गिरफ्तार!