नौकरी देने के नाम पर कर रहे थे धोखाधड़ी, गया पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया में नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें पांच बिहार के हैं और एक झारखंड का रहने वाला है. इनके पास से स्वाइप मशीन, एटीएम कार्ड, कैश समेत अन्य सामानों की बरामदगी की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.नौकरी देने के नाम पर गोरखधंधा :जानकारी के अनुसार, बोधगया थाना क्षेत्र में महाबोधि इंटरप्राइजेज के नाम पर नौकरी देने का गोरखधंधा चलाया जा रहा था.
इसकी शिकायत एक पीड़ित के द्वारा एसएसपी के व्हाट्सएप पर की गई थी. कहा गया था कि उक्त कंपनी के नाम पर बेरोजगार युवकों को नौकरी देने का लालच देकर धोखाधड़ी की जा रही है. रुपयों की उगाही की जा रही है. जिसके बाद मामले को गया एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया.
विशेष टीम ने दबोचा :
गया एसएससी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम में विधि व्यवस्था डीएसपी को शामिल किया गया. वहीं कई थानों के थानाध्यक्ष को भी इसमें रखा गया. विशेष टीम के द्वारा सबसे पहले बोधगया थाना क्षेत्र के मस्तीपुर में छापेमारी की गई. यहां चिन्हित स्थान पर छापेमारी के दौरान एक मकान से पांच लोग भागते दिखे. यह देख पुलिस की टीम ने खदेड़कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.महाबोधि इंटरप्राइजेज के नाम पर नौकरी देने का गोरखधंधा चल रहा था. बेरोजगार युवाओं से मोटी रुपयों की वसूली की जा रही थी. इस गिरोह का खुलासा किया है. छह अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. बिहार के पांच हैं और झारखंड के एक अपराधी शामिल हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.” आशीष भारती, एसएसपी,
गया नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी कर ले रहे थे रुपए :
बताया जाता है कि बेरोजगार युवकों को चपेटे में लिया जा रहा था. नौकरी देने के नाम पर 30 हजार तक की उगाही की जा रही थी. वहीं, इस तरह का फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर कुरमावां स्थित महाबोधि इंटरप्राइजेज के पास छापेमारी की गई, जहां से अफरोज अंसारी को गिरफ्तार किया गया.
यह झारखंड के पाकुड़ का रहने वाला है.कौन-कौन हुआ है गिरफ्तार : गिरफ्तार अपराधियों में मोतीलाल दास गोखड़ी (खगड़िया), जमशेद सनोद (भागलपुर), रजनीकांत (इमामगंज, गया), सुखेंद्र कुमार सुलमा (परैया, गया), सुभाष कुमार (पटना) शामिल है. नौकरी देने के नाम पर बेरोजगार युवकों को गुमराह कर उनसे रुपए की ठगी कर रहे थे. ट्रेनिंग देने के नाम पर 30 हजार तक की वसूली झांसा देकर की जा रही थी.
लूटपाट गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार:सीधे साधे लोगों को बनाता था शिकार, 20 हजार रुपए नगद बरामद
पूर्णिया में लूटपाट गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। अपराधियों के पास से 20 हजार रुपए नगद और एक फाइटर बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। गिरोह के सदस्य गांव के भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाता था। सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार और के.हाट थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़े
मोतिहारी में अपराध की योजना बनाते पुलिस ने 9 बदमाशों को असलहों के साथ किया गिरफ्तार
डबल मर्डर और डकैती की घटना टली, अपराध की योजना बनाते 7 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
मुखियापति हरेन्द्र यादव की हत्या के आरोपी लाली यादव गिरफ्तार!