गोली मारकर बाईक लूटकांड का  पुलिस ने किया उदभेदन

गोली मारकर बाईक लूटकांड का  पुलिस ने किया उदभेदन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

 

अमनौर के बड़ी नहर धोबाही पुलिया के पास अपराधियो द्वारा बाइक लूट के दौरान एक 40 वर्षीय युवक को गोली मार दिया था।इस घटना में सँगलिप्त अपराधियों को पुलिस ने चार दिनों के अंदर उद्भेदन कर धर दबोचा।

अमनौर बड़ी नहर मार्ग से दरियापुर से चलकर पानापुर घर जा रहे एक बाइक सवार 40 वर्षीय युवक को धोबाही नहर के पास बिगत मंगलवार को तीन की संख्या में अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गए थे।युवक अपने ससुराल से पानापुर के मरवा बसइया घर लौट रहा था।

लौटने के दौरान अपराधी युवक से रास्ते मे बाइक छिनने की कोशिश किया नही देने पर गोली मार दिया था।घयाल युवक पानापुर थाना क्षेत्र के मरवा बसइया गांव के कपिल राय के चालीस वर्षीय पुत्र कमलेश राय बताया गया।इनका मौत बीते गुरुवार को पटना उपच्चार के दौरान हो गई।इनके मृत्यु के पूर्व ही अमनौर पुलिस ने इनका फर्द बयान दर्ज कर तीन अज्ञात अपराधियो के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दिया था।

घटना के बाद से सारण एसपी के नेतृत्व में अमनौर मढौरा पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम गठित कर लगातार छापेमारी जारी कर दिया गया।पुलिस ने चार दिनों के अंदर के घटना का उद्भेदन कर एक बड़ी कामयाबी हाशिल कर ली है।मढौरा थाना के कर्ण पूरा के पास अपराधियो ने एक ब्यक्ति से बाइक मोबाइल लूटने की कोशिश किया ग्रामीणों के प्रयास से एक अपराधी मकेर थाना के महेश छपरा गांव निवासी संजीत कुमार राय पकड़ा गया।

पुलिस के पूछ ताछ के दौरान कई मामलों का उद्भेदन हुआ।पुलिस ने इसके निशानदेही पर सोनपुर साह पुर गांव के राम नाथ राय के पुत्र मिथलेश कुमार राय उर्फ अकलू राय व अमनौर थाना क्षेत्र के बसंतपुर बंगला निवासी भोला राय के पुत्र संतोष कुमार उर्फ मूसा के घर पुलिस ने छापेमारी कर गिफ्तार कर लिया।जिनके बाइक से 6 किलो आठ सौ ग्राम गाँजा भी बरामद किया।इन तीनो से पुलिस के गहन पूछताछ के दौरान तीनो ने हत्याकांड में अपनी सँगलिप्ता स्वीकार किया है।जबकि गोली मारने वाला मुख्य हत्यारा साहेब गंज माधोपुर हजारी गांव के संजय राय के पुत्र प्रभात कुमार फरार चल रहा है।

यह भी पढ़े

बिहार के पटना में पुस्तक मेले का हुआ उद्घाटन!

अमनौर की स्वाति को नेशनल खेल में खेलने को मिला मौका

गांधी सेतु पर ड्राइवर को नींद आने से 2 ट्रकों की टक्कर

महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने पर TMC की खरी-खरी,क्यों?

बिहार में ताकतवर विकल्प के रूप में स्वीकार हो रहा जन सुराज – संजय ठाकुर

मधेपुरा के DM की कार दुर्घटना मामले में एसपी ने कार्रवाई को लेकर दी जानकारी, जानिए क्या बताया अपडेट

Leave a Reply

error: Content is protected !!