राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर द्वारा की कार्रवाई

राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर द्वारा की कार्रवाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

रेल क्षेत्र में अपराध की रोकथाम / असामाजिक तत्वों पर निगरानी / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब की बरामदगी / मार्गरक्षी दल जाँच हेतु सभी रेलवे स्टेशनों पर सघन जाँच की जा रही है।

• चेकिंग के दौरान सकरी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 के पूर्वी छोर पर लावारिश एक ट्रॉली बैग से 18.000 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जिस संबंध में दरभंगा रेल थाना कांड स०-217/23, दिनाक 01.12.23, धारा-30 (ए) बिहार गद्यनिषेध एवं उत्पाद सशोधित अधिनियम-2018 विरूद्ध अज्ञात दर्ज किया गया।

* चेकिंग के दौरान समस्तीपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं०-04 के पूर्वी फुटओभरब्रिज के पास खड़ी गाडी स०-02570 डा0 दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस कोच स०-बी0-11 से लावारिश एक बड़ा कैरी बैग से 19.890 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जिस संबंध में समस्तीपुर रेल थाना कांड सं0 275/23, दिनाक 01.12.23,
धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरूद्ध अज्ञात दर्ज किया गया। चेकिंग के दौरान सिवान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म स०-05 पर राजा कुमार , उम्र 18 वर्ष, पे० बच्चालाल प्रसाद, सा० लखरौव, थाना मुफ्फसिल, जिला सिवान तथा शिवम कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे० शंकर प्रसाद, सा० मोहन

• बजार वार्ड सं0-06, थाना महराजगंज, जिला सिवान को चोरी के मोबाईल-01 तथा ब्लेड का टुकडा-01 के साथ गिरफ्तार कर सिवान रेल थाना कांड सं0 312/23, दिनांक 01.12.23, धारा 401/414 भा०द०वि० मे न्यायिक हिरासत भेजा गया।

* चेकिंग के दौरान समस्तीपुर रेलवे स्टेशन कारखाना गेट सरकुलेटिंग एरिया के दक्षिणी साईड प्रिन्स कुमार, उम्र 22 वर्ष, पे० अरुण कुमार राय, सा० पोरबधा, वार्ड स०-37, थाना मुफ्फसिल, जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार कर समस्तीपुर रेल थाना कांड सं0 273/23, दिनांक 01.12.23, धारा 341/323/324/307/504/147 भा०द०वि० में न्यायिक हिरासत भेजा गया।

• चेकिंग के दौरान बेतिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 पर खड़ी गाडी सं0 15212 डा0 जननायक एक्सप्रेस में खेदु शर्मा, उम्र 40 वर्ष, पे० चनर ठाकुर, सा० कदमा, थाना गोपालपुर, जिला बेतिया को गिरफ्तार कर सगौली (बेतिया) रेल थाना कांड सं0-74/23, दिनांक-01.12.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 में न्यायिक हिरासत मेजा

गया। • सोनपुर रेल थाना कांड सं0-239/23, दिनांक-28 10.23, धारा-379/34 मा०द० वि० के अप्राथमिकी अभियुक्त अनिल कुमार राम, उम्र 32 वर्ष, पे० राजेन्द्र राम, सा० पुलिस लाईन सिवान, वार्ड सं0-02, थाना मुफ्फसिल,
जिला सिवान को मोबाईल 01, चार्जवल टॉर्च 01, मोबाईल चार्जर 02, डाटा केवल 01, डिजीटल घड़ी-01 तथा पिट्तु बैंग-01 के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बरामदगी की विवरणी
विदेशी शराब-37.890 लीटर, मोबाईल-03, ब्लेड का टुकडा-01, चार्जेवल टॉर्च-01, मोबाईल चार्जर-02, डाटा केवल-01, डिजिटल घड़ी-01, पिट्दु बैग-01

यह भी पढ़े

बाइक व मोबाइल लूट का उद्भेदन, एक गिरफ्तार

गिरिडीह: 3 गाड़ियों में ठूंसकर 110 गाय-बैल ले जा रहे थे क्रूर तस्कर,दम घुटने से 32 बेजुबानों की चली गई जान,9 तस्कर गिरफ्तार…

पुलिस ने किया 48 घंटे में गृहभेदन की घटना का उद्भेदन, चोरी गए सामान के साथ एक गिरफ्तार

खुसरूपुर में युवक की गला काटकर हत्या करने का प्रयास, ट्रेन से अपने घर जा रहा था

पालीगंज में युवक की गला दबाकर हत्या, सड़क किनारे से शव बरामद

सिवान में युवक को मारी गोली, हथियार लहराते भाग निकले अपराधी

Leave a Reply

error: Content is protected !!