जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस आयोजित
106 शिकायतों में 9 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, सिरौली गौसपुर बाराबंकी(यूपी):
बाराबंकी के तहसील सिरौली गौसपुर के पारिजात सभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 106 मामले आए 9 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया ।
तहसील सिरौली गौसपुर में आयोजित संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को पूर्ण मनोयोग के साथ सुना व संबंधित पटलो के अधिकारियों कर्मचारियों को दिवस में आई शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निर्धारण करने के निर्देश दिए ।
दिवस में बरौलिया गांव की रहने वाली अनुसूचित जाति की महिला चंपा देवी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा की गाटा संख्या 1279 की वह संक्रमणीय भूमि धर है जिसमें पति द्वारा आधी भूमि बेची गई थी क्रेता ने हल्का लेखपाल से साठ गाठ करके खरीदी गई भूमि से अधिक भूमि पर कब्जा कर लिया है जिसे हटाए जाने के लिए कई बार समाधान दिवसों में शिकायत दर्ज करवा चुकी परत नतीजा शून्य रहा है जिलाधिकारी ने जांच कर कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिए हैं ।
इसी क्रम में मरकामऊ गांव की रहने वाली सुनीता देवी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि उसका पूर्व मे पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बना था जिसे काट दिया गया जबकि वह अंत्योदय कार्ड की पात्रता में आती है खंड विकास अधिकारी से भी उसने कई बार गुहार लगाई परंतु बार-बार भगा दिया गया का उसने आरोप लगाया है जिसपर जिला अधिकारी ने तत्काल उसका अंत्योदय कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए हैं ।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत दरिगापुर के राजस्व गांव टिकुरी की रहने वाली शिवकुमारी ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसे वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास मिला था जिसकी प्रथम किस्त उसके खाते में पहुंची पिलन्थ स्तर तक उसने नीव की भराई भी करवा ली जिसकी जिओ टैंगिग भी हो चुकी है परंतु आज तक दूसरी किस्त मिलने की नौबत नहीं आई जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं ।
दिवस में सर्वाधिक राजस्व 39 पुलिस विभाग 10 विकास विभाग 19 आपूर्ति विभाग 13 विद्युत विभाग 7 कृषि विभाग 4 प्रोवेशन विभाग 2 लोक निर्माण विभाग 3 नलकूप 1 जल निगम 2 समाज कल्याण विभाग 3 पोस्ट ऑफिस 1 डीपीआर ओ 1 सीडीओ 1 सिंचाई विभाग 1 को मिला करके कल 106 शिकायतें जिसमें से राजस्व के 3 प्रोवेशन के 2 विकास विभाग के 1 कृषि विभाग के 3 मामलों को मिलाकर 9 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मो0 शम्स तबरेज तहसीलदार वैशाली अहलावत नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पांडे संजय कुमार जिला कृषि अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी जिला वन अधिकारी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक चौधरी एडिशन सिंह सहायक अभियंता अधिशासी अभियंता विद्युत डीके यादव सहायक अभियंता रामगोपाल मुख्य चिकित्साधिकारी बीडीओ मोनिका पाठक एमके गुप्ता बीडीओ जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी थानाध्यक्ष बदोसराय प्रफुल्ल कुमार यादव के अतिरिक्त अन्य थानो की पुलिस स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
महम्मदपुर में सृष्टि हेल्थ केयर का हुआ शुभारम्भ
विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत पर एकमा में भाजपा नेताओं ने मिठाई बांटकर जताई खुशी
विधान सभा चुनाव में तीन राज्यों में भाजपा के जीत पर बांटी गई मिठाई
महिलाओं के बीच उज्ज्वला योजना के तहत सांसद ने गैस कनेक्शन का वितरण किया
थावे थाना की पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
रघुनाथपुर : जिला स्थापना दिवस पर स्कुली बच्चों ने निकाला प्रभात फेरी
डिजिटल बैलेंस सम्मान: गेटवे ऑफ इंडिया पर विश्व डिजिटल डिटॉक्स दिवस समारोह