Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की दिखी प्रतिभा
हमें मेहनत से नहीं घबराना चाहिए: शशि नाथ
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत भाटी गांव में रविवार को स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मौखिक परीक्षा में प्रतिभागियों ने अपना दम-खम दिखाया। मौखिक परीक्षा के दौरान प्रतियोगियों को जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग में शामिल कर सामाजिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, गणित सहित वर्तमान के घटनाक्रमों पर सवाल पूछे गए। जिसमें प्रतिभागियों ने सही जवाब देकर अपना स्थान सुनिश्चित किया।
बीपीएससी प्रतियोगिता क्वालीफाई कर चुके व इस मंच के उद्घोषक रह चुके शशि नाथ मिश्रा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को भविष्य में मेहनत से नहीं भागने का प्रण दिलाया। उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ियो को बेहतर जीवन देने का संकल्प लेना होगा। समिति द्वारा इन्हें भारत का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान सीनियर वर्ग में प्रथम सुरभि कुमारी, द्वितीय प्रियांशु सिंह, तृतीय आनंद कुमार दुबे, चतुर्थ राजनंदनी कुमारी, पंचम शुभम कुमार दुबे तथा षष्ठम आदर्श कुमार ने सफलता हासिल की। वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम अंगद कुमार यादव, द्वितीय सुजीत यादव, तृतीय प्रियांशु सिंह, चतुर्थ आशुतोष कुमार, पंचम लकी यादव तथा षष्ठम सोनाक्षी कुमारी ने सफलता हासिल की। सभी सफल प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र के साथ उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान शिक्षक अवधेश कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, शेषनाथ, अभिजीत तिवारी, ओम नाथ पांडे, गणेश्वर पांडे, प्रभाकांत पांडे, मनोरंजन पांडे, अविनाश पांडे, संतोष मिश्रा, सचिन कुमार, मनोरंजन पांडे, महेश भगत, भगवान साह, शिक्षिका गीता सहित स्कूली छात्र- छात्राएं एवं उनके अभिभावक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस आयोजित
महम्मदपुर में सृष्टि हेल्थ केयर का हुआ शुभारम्भ
विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत पर एकमा में भाजपा नेताओं ने मिठाई बांटकर जताई खुशी
विधान सभा चुनाव में तीन राज्यों में भाजपा के जीत पर बांटी गई मिठाई
महिलाओं के बीच उज्ज्वला योजना के तहत सांसद ने गैस कनेक्शन का वितरण किया
थावे थाना की पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
रघुनाथपुर : जिला स्थापना दिवस पर स्कुली बच्चों ने निकाला प्रभात फेरी
डिजिटल बैलेंस सम्मान: गेटवे ऑफ इंडिया पर विश्व डिजिटल डिटॉक्स दिवस समारोह