पटना जिले के टॉप-10 में 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना जिले के टॉप टेन में शामिल दो अपराधियों को फतुहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इस सन्दर्भ में साशियाराम यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के खासपुर गांव से अपराधियों के सहयोग से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मुलजिम खासपुर गांव का ही बुधनाथ कुमार बुधना है।
चार साल से एक हत्या के केस का मुख्य सामान था, लेकिन वह चोरी कर रहा था। उनके खिलाफ दीदारगंज थाने में कांड संख्या 05/20 के तहत मामला दर्ज है।उन्होंने बताया कि इसकी गुत्थी के लिए दीदारगंज पुलिस के साथ मोजा की टीम भी लगी थी। इसी दरमियान को गुप्त सूचना मिली कि बुधना गांव में पुलिस के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं मामले में नदी थाना पुलिस ने गोविंदपुर स्थित आयरनपुल के पास से हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के एक दस्तावेज को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार मूलनिवासी गोविंदपुर निवासी सुनील ठठेरा है जो घटना को अंजाम देने के लिए महीनों से चल रहा था।
इसी संदर्भ में साइंटिफिक सियाराम यादव ने बताया कि सुनील ने सम्मसपुर स्थित एक युवा की नौकरी पर नौकरी लगवाई थी। जिसमें पीड़ित बाल-बाल बचाया गया था। उनका कहना है, दोनों आतंकवादियों को धार्मिक सिद्धांतों में भेजा गया है।
यह भी पढ़े
लखीसराय में बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, पटना में युवक की हत्या से थर्राया बिहार
बिहार में बीएड शिक्षकों की नियुक्ति रद्द, डीएलएड ही मान्य
पुसौली के बृजभूषण ने बीपीएससी में मारी बाजी