सीवान में बेटे ने चाकू से गोदकर पिता को मार डाला, पैसे के लिए अक्सर करता था विवाद
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार के सिवान में हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, जिस पिता ने कभी अपने इकलौते बेटे के लिए दिन को दिन और रात को रात नहीं समझा. मेहनत मजदूरी कर अपने पाल-पोस कर बड़ा किया. उसी बेटे ने अपने पिता की जान ले ली.
यह घटना सिवान के नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे साबुन टोली मुहल्ले की. मृतक की पहचान साबुन टोली के मोहम्मद सईद उर्फ छोटे मियां के रूप में की गई है. छोटे मियां की उम्र करीब 70 वर्ष थी.
पैसे के लिए की पिता की हत्या : बूढ़े सईद मियां को उसके औलाद ने बुधवार को मार डाला. मृतक की पत्नी नुरैसा खातून ने बताया कि उसका एक ही पुत्र है. उसका नाम आसिफ नवाज उर्फ अरमान अली है. वह बीते कुछ दिन से पैसा के लिए हमेशा घर में लड़ाई झगड़ा करता रहता था. इकलौता पुत्र होने के नाते हमलोग हमेशा उसकी बात मान लेते थे.
नुरैसा ने बताया कि उनके पति शहर में ही एक कपड़ा दुकान में काम करते थे. जब वह बुधवार को दुकान से घर लौटे तो अरमान ने घर में लड़ाई शुरू कर दी और पैसे की मांग करने लगा.8,18 बार चाकू से गोदा : आसिफ की मां ने बताया कि पैसे की बात पर पिता ने उसको डांटा तो अपने पिता के ऊपर चाकू से वार कर दिया.
अरमान ने अपने पिता के सिर और पीठ पर चाकू से 8 -10 जगह वार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद मैं चिल्लाई तो आसपास के लोग दौड़े और घायल सईद मियां को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों की टीम ने सईद मियां को मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देकर पुत्र आसिफ नवाज उर्फ अरमान मौके से फरार हो गया.
मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी सुदर्शन राम पहुंचे.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं आरोपी मृतक के पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.”-सुदर्शन राम, थाना प्रभारी, नगर थाना
यह भी पढ़े
घर से बुलाकर ले गए फिर रेत दिया गला, पटना में मर्डर की सनसनीखेज घटना, हड़कंप मचा
घर से बुलाकर ले गए फिर रेत दिया गला, पटना में मर्डर की सनसनीखेज घटना, हड़कंप मचा
दरभंगा में पिस्टल दिखाकर लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने पूर्णिया से दबोचा
पटना में घर से बुलाकर अपराधियों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या
पटना जिले के टॉप-10 में 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
लखीसराय में बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, पटना में युवक की हत्या से थर्राया बिहार
बिहार में बीएड शिक्षकों की नियुक्ति रद्द, डीएलएड ही मान्य
पुसौली के बृजभूषण ने बीपीएससी में मारी बाजी