प्रभारी जिला पदाधिकारी ने ई वीएम प्रदर्शन केंद्र का किया उदघाटन
मतदाताओं को ई०वी०एम० से परिचित कराने एवं उनमें जागरूकता बढ़ाने के उदेश्य से केन्द्र का हुआ स्थापना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के पत्रांक-4849, दिनांक 30.11.2023 द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेशानुसार चुनाव की घोषणा के तीन माह पूर्व ई०वी०एम० के भौतिक प्रदर्शन एवं डिजिटल तरीके से मतदाताओं को ई०वी०एम० से परिचित कराने एवं उनमें जागरूकता बढ़ाने के उदेश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर पर EVM Demonstration Centre (EDC) स्थापित करने का निदेश प्राप्त है, जो निर्वाचन की घोषणा की तिथि तक कार्यरत होगा।
उक्त के आलोक में अनुमंडल सिवान स्तर पर EVM Demonstration Centre (EDC) स्थापना जिला आपदा भवन, सिवान में किया गया है। जिसका शुभारंभ दिनांक 07.12.2023 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, सिवान द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, सिवान, अपर समाहर्ता सिवान, अनुमंडल पदाधिकारी सिवान, उप समाहर्ता भूमि सुधार सिवान सदर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सिवान, श्री आयुष अनंत वरीय उप समाहर्ता सिवान, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सिवान, उप निर्वाचन पदाधिकारी सिवान, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सिवान, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् सिवान, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल सिवान आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े