25 दिसम्बर से शुरू होगा “संस्कृति उत्सव”
समापन लखनऊ में होगा, स्थानीय कलाओं को मिलेगा प्रोत्साहन
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
आगामी 25 दिसम्बर से 15 जनवरी 2024 तक जनपद एवं तहसील स्तर पर ‘उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान’ के अंतर्गत “संस्कृति उत्सव 2023” मनाया जाएगा। इसके चयनित प्रतिभागियों को लखनऊ में 24 से 26 जनवरी तक मनाए जाने वाले “उत्तर प्रदेश पर्व” में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह की अध्यक्षता में आज सम्पन्न बैठक में संस्कृति पर्व के आयोजन की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गांव, पंचायत, ब्लॉक, तहसील स्तर के कलाकारों की प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर तथा जनपद स्तर पर चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता मंडल स्तर पर तथा इसी प्रकार मेडल स्तर पर चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता लखनऊ में 24 से 26 जनवरी तक आयोजित “उत्तर प्रदेश पर्व” में आयोजित की जाएगी। अंतिम रूप से चयन किए गए कलाकारों को उत्तर प्रदेश पर्व में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में तथा तहसील एवं ब्लॉक स्तर एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजन समितियां शासन स्तर से गठित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थलों का चयन एवं तैयारी के लिए शासनादेशानुसार कार्य किए जाएंगे। जिला स्तर पर सहायक पर्यटन अधिकारी कार्यक्रमों की आयोजन समिति के संयोजक होंगे। उन्होंने बताया कि गायन, वादन, नृत्य आदि के कार्यक्रमों में वाद्य यंत्र कलाकारों को स्वयं लाने होंगे।
उन्होंने बताया कि गायन में शास्त्रीय गायन, ख़्याल, गजल, भजन, देश भक्त गीत, ध्रुपद, ठुमरी, दादारा, कजरी, चैती, बिरहा, आल्हा आदि। इसी प्रकार वादन में वायलिन, गिटार, हारमोनियम, सारंगी, ताल वाद्य, तबला आदि तथा नृत्य में कथक, भारतनाट्यम, ओडिसी, मोहिनी अट्टम आदि। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी दिनांक 20 दिसम्बर तक [email protected] पर प्रेषित किए जा सकते हैं। आवेदन का प्रारूप https://upculture.up.nic.in/ sanskriti-utsav-2023 पर उपलब्ध हैं, यहां से डाउनलोड किए जा सरते हैं।
विवाहिता ने सास ससुर जेठ जेठानी सहित आठ लोगों के विरुद्ध मारपीट धमकी व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
कोतवाली बदोसराय के किंतूर गांव की विवाहित महिला प्रतिमा देवी ने अपने ससुरालीजनों पर उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली बदोसराय पुलिस ने महिला के प्रार्थना पत्र पर सास ससुर दो जेठ दो जेठानी व उनके दो बच्चों समेत आठ लोगों के विरुद्ध मारपीट धमकी व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार यादव ने बताया की महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े
समाजसेवी आशीष सिंह सिसोदिया ने 65 बुजुर्गो को वितरित किया कंबल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएपी खाद की कलाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में जमकर हुआ हंगामा
भारतीय राज्य के वर्तमान नौकरशाही की क्या चुनौतियां है?
भारत में यौन शिक्षा की क्या स्थिति है?
भवन निर्माण विभाग के कर्मचारी को अपराधियों ने किया गोलियों से छलनी, पत्नी सहित चार पर मामला दर्ज
सिधवलिया की खबरें : शिकायत सह परिवाद पत्र निष्पादन को लेकर शिविर का आयोजन