खाना छोड़ बिजली का तार जोड़ने निकला था 8 बच्चों का पिता, घात लगाए अपराधियों ने गला रेतकर कर दी हत्या
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार के पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मोहल्ला स्थित पातो की बाग गली में ठेला चालक 35 वर्षीय संतोष का शव आते ही मोहल्ला फूट-फूटकर रो पड़ा। सब एक ही सवाल कर रहे थे कि संतोष की पत्नी और आठ बच्चों की देखभाल कौन करेगा? गमगीन माहौल के बीच शव यात्रा खाजेकलां घाट के लिए निकली।
इस मामले में खाजेकलां थाना पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि हत्या के बाद संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उद्भेदन होगा। घात लगाए अपराधियों ने गला रेतकर की हत्या रोती बिलखती पत्नी गीता देवी ने घटना के संबंध में बताया कि पति संतोष अन्य दिनों की तरह मंगलवार की रात लगभग 7:30 बजे ठेला लेकर घर पहुंचे।
इसके बाद प्रसाद चढ़ाने हनुमान मंदिर गए। वहां से आने के बाद पत्नी ने पति को थाली में खाना परोसकर दिया। इसी बीच बिजली गुल हो गई।वे खाना छोड़ बिजली का तार जाेड़ने निकले। तार जोड़ने के लिए स्टूल पर चढ़े ही थे कि पहले से घात लगाए अपराधियों ने ठेला चालक पति की राजकीय मध्य विद्यालय नौजरकटरा परिसर में गला रेतकर हत्या कर दिया।
पांच पुत्री व तीन पुत्र के पिता थे संतोष पत्नी गीता देवी ने बताया कि पचास वर्षों से यहां रह रहे हैं। लगभग 20 वर्ष पहले शादी होने के बाद दांपत्य जीवन में पांच पुत्री रेशमा, पिंकी, पूजा, सुमन, राधा व तीन पुत्रों में रीतिक, विक्की व दीपक हुए। रेशमा व पिंकी की शादी हो चुकी है।स्वजनों ने बताया कि पांच वर्ष की उम्र में ही मृतक के सिर से पिता शिवजी राय का साया उठ चुका था। चार भाइयों में श्याम, राम, अजय व सबसे छोटे संतोष थे। एक बहन ममता की भी शादी हो चुकी है।
यह भी पढ़े
समाजसेवी आशीष सिंह सिसोदिया ने 65 बुजुर्गो को वितरित किया कंबल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएपी खाद की कलाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में जमकर हुआ हंगामा
भारतीय राज्य के वर्तमान नौकरशाही की क्या चुनौतियां है?
भारत में यौन शिक्षा की क्या स्थिति है?
भवन निर्माण विभाग के कर्मचारी को अपराधियों ने किया गोलियों से छलनी, पत्नी सहित चार पर मामला दर्ज
सिधवलिया की खबरें : शिकायत सह परिवाद पत्र निष्पादन को लेकर शिविर का आयोजन