बिहार में इंसानियत शर्मसार, 60 साल के बुजुर्ग पर बच्ची से रेप के आरोप
आरोपी बोला- खुन्नस में मुझे फंसाया जा रहा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। दरअसल मामला बेगूसराय का है, जहां 60 साल के एक व्यक्ति ने दस साल की बच्ची का बलात्कारकर उसके साथ मारपीट की। इस घटना की खबर से इलाके में सोर मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लड़की की परिजन के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है। आरोपी ने कहा कि पुरानी रंजिश की वजह से बदला लिया गया है।
झूठे आरोप में फंसाया
वहीं आरोपी ने पुलिस को पूछताछ बताया कि लड़की के परिजन ने झूठा दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मैने ऐसा कोई कार्य नही किया है। बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि लड़की के परिवार से पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। इस वजह से दोनों पक्षों में कई बार झगड़ा भी हो चुका है। जिसकी खुन्नस की वजह से मुझे फंसाया गया है। वहीं इस संबंध में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि दुष्कर्म करने की सूचना बखरी थाना पुलिस को लगी थी।
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज मामले की सूचना मिलते ही बखरी थाना पुलिस मौके पर पंहुची। तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। और नाबालिक बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल भेजा गया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि परिजन की तहरीर के आधार पर पॉक्सों एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी अपने ऊपर लगे आरोपो को खुन्नस की वजह बता रहा है। मेडिकल जांच के बाद ही पूरा मामला पता चल पाएगा। पुलिस ने कहा जो भी आरोपी साबित होगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
यह भी पढ़े
बालिका गृह की खिड़की तोड़ भागी 5 लड़कियां, 4 बरामद; कहां गायब हुई पांचवी ? तलाश में जुटी पुलिस
12 घंटे के अंदर अपहृत चालक पूर्णिया से बरामद, पुलिस ने ऐसे पाई सफलता
पुलिस दबिश के कारण अपहरणकर्ताओं ने दवा व्यवसायी को किया मुक्त
समाजसेवी आशीष सिंह सिसोदिया ने 65 बुजुर्गो को वितरित किया कंबल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएपी खाद की कलाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में जमकर हुआ हंगामा
भारतीय राज्य के वर्तमान नौकरशाही की क्या चुनौतियां है?
भारत में यौन शिक्षा की क्या स्थिति है?