पटना पुस्तक मेले में पहुंचे विधायक अजीत कुमार सिंह,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पटना के गांधी मैदान में पुस्तक मेले की धूम मची है। ठंड में चीरते हुए पुस्तक प्रेमी पुस्तक मेले में धूम मचाए हुए हैं । जीवन के हर क्षेत्र के पुस्तक प्रेमी पुस्तक मेले में पहुंच रहे हैं । चर्चित विधायक अजीत कुमार सिंह पुस्तक मेले में पहुंचे । वहां उन्होंने बड़ी मात्रा में पुस्तकों की खरीदारी की । इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पुस्तकों के खरीदने में आनंद नहीं आता है। सामने दख कर पुस्तक खरीदने से का आनंद ही कुछ और है ।
इस दौरान सम्यक प्रकाशन के स्वामी कपिल स्वरूप बौद्ध द्वारा भारत के संविधान तथा अन्य पुस्तकों से उनका स्वागत किया गया। यहां से प्रकाशित पुस्तक जातिगत जनगणना का सच (लेखक – जीतेंद्र वर्मा ) उन्हें समर्पित है। इस दौरान भाकपा ( माले) के विधायक रामबली सिंह ने अपने विचार रखे । इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने उन्हें घेर लिया और उनका ऑटोग्राफ लिया।
- यह भी पढ़े………….
- नीतीश सरकार की अमित शाह के साथ बैठक के लिए तैयारी हुई पूरी,क्यों?
- पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है,कैसे?
- सीवान डीईओ मिथिलेश कुमार डीपीओ औरंगाबाद रहने के दौरान भी लगे है भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप