सारण डीएम, एसपी ने संयुक्त रुप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला के द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग पटना के निर्देशालोक में अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (TRE- 2.0) सारण जिला में दिनांक 8, 9 एवं 10 दिसंबर 2023 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया परीक्षा से संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया !
अभ्यर्थियों को एक अतिरिक्त इ-एडमिट कार्ड लेकर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्षा में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।परीक्षार्थी के पास किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाए जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा इस परीक्षा सहित आगामी 5 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जाएगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनिक खेज अफवाह फैलाने की स्थिति में 3 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा।
परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा पूर्व से उम्मीदवारों की सघन फ्रिस्किंग के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के ई- एडमिट कार्ड पर छपे क्यूआर/ बारकोड की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर समुचित सुविधा उपलब्ध की गई है। कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर की व्यवस्था की गई है। लाइव सीसीटीवी सर्विलेंस के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग/ जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों के गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर लोगों ने दिए आवेदन
मऊ में तेज रफ्तार स्कूल बस पलटी, 19 बच्चे घायल; महिला टीचर की हालत गंभीर
बेटी की मौत के बाद पिता के साथ दो पुत्र ने किया सामूहिक आत्महत्या
रघुनाथपुर में मिला अज्ञात युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस
गोरेयाकोठी में माले नेता का एक हत्या अभियुक्त गिरफ्तार, दो फरार