चांदपुरा पंचायत तथा पचलख पंचायत में हुए अग्निकांड में सांसद विधायक ने हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के परसा प्रखंड अंतर्गत चांदपुरा पंचायत तथा पचलख पंचायत में हुए अलग अलग घटनाओं सड़क दुघर्टना एवं भीषण अग्निकांड के पीड़ितों से सांसद राजीव प्रताप रूड़ी जी एवं स्थानीय विधायक श्री कृष्ण कुमार मंटू सिंह ने मोबाइल पर बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बता दें कि पिछले दिनों परसा प्रखंड के चांदपुरा पंचायत अंतर्गत बकसंडा निवासी बुधन मांझी के पत्नी मुर्ति देवी का सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो गया, मृत्यु के सुचना मिलते ही स्थानीय युवा समाजिक कार्यकर्ता तुफान कुमार सिंह ने सांसद कंट्रोल रूम एवं विधायक मंटू सिंह के मदद से शव पोस्टमार्टम कराया एवं शुक्रवार कि सुबह पीड़ित के घर पहुंच पीड़ित परिवार को सांसद श्री एवं विधायक जी से मोबाइल
के द्वारा बात कराया, साथ पचलख पंचायत के पचलख टोले लालापुर दलित वस्ती में बिजली के सॉट सर्किट से कविता देवी एवं ज्ञांति देवी के फुसनुमा झोपड़ी पुरी तरह जल कर खा हो गया, अग्निकांड के सुचना मिलते ही तुफान कुमार सिंह वहां भी पहुंच घटना का जायजा लेने के बाद पीड़ितों से सांसद श्री एवं विधायक जी से बात करवा कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर छेदी मांझी,सुरत मांझी, अरविंद राम, मुख्तार राम,
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : केंद्रीय सलाहकार ने कालाजार एवं फलेरिया अभियान का किया निरीक्षण
डीपीओ ने किया मिशन दक्ष की विशेष कक्षाओं का निरीक्षण
सिसवन की खबरें : जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर लोगों ने दिए आवेदन
उत्पन्ना एकादशी विशेष : उत्पन्ना एकादशी व्रत कथा व पूजा विधि
भारत में बैठ कर पाकिस्तानी अकाउंट में भेजे 50 लाख रुपये, अब पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन साइबर अपराधी