मिथिलेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिवान के यहां से करोड़ों की संपति निगरानी ने किया जप्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
निगरानी थाना काण्ड सं0-036/2023, दिनांक 06.12.2023 धारा-13 (2) सह पठित धारा 13(1) (बी) भ०नि० अधि० 1988 (संशोधित 2018) के प्राथमिकी अभियुक्त मिथिलेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिवान के विरूद्ध लगभग 87,08,054/- (सतासी लाख आठ हजार चौवन) रूपया का प्रत्यानुपातिक धनार्जन का कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
अनुसंधान के कम में माननीय न्यायालय से प्राप्त सर्च वारंट के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के तलाशी दल द्वारा आज दिनांक 08.12.2023 को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त श्री मिथिलेश कुमार के पटना स्थित दो परिसर एवं सिवान स्थित आवास कार्यालय की तलाशी की जा रही है।
1. सीवान स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी, सीवान के कार्यालय की तलाशी के क्रम में अर्जित की गई कुल 2,22,500/- रु० बरामद किया गया है।
2. सीवान स्थित आवास की तलाशी के क्रम में कुल 11,85,000/- रु० बरामद किया गया है।
3. पटना स्थित आवास की तलाशी के क्रम में नकद 2,00,000/- (दो लाख) रुपया बरामद हुआ है।
उपर्युक्त प्राप्त नकद राशि के अतिरिक्त आरोपित द्वारा अपने एवं अपने परिजनों के नाम से चेक अवधि में निम्नांकित चल अचल संपत्ति अर्जन की सूचना है- (1) ग्रेटर नोएडा में 04 (चार) फ्लैट। ( 2) औरंगाबाद में 05 भू-खण्ड। (3) पटना में 01 फ्लैट एवं दो भू-खण्ड। कुल लगभग मूल्य 1,88,92,970/- (एक करोड़ अट्ठासी लाख बानबे हजार नौ सौ सत्तर) रुपया। (4) 07 बैंक खातों में जमा शेष राशि 28,88,214/- (अट्ठाईस लाख अट्ठासी हजार दो सौ चौदह) रुपया। तलाशी अभी कार्य जारी है।
यह भी पढ़े
सीवान डीईओ मिथिलेश कुमार डीपीओ औरंगाबाद रहने के दौरान भी लगे है भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
भगवानपुर हाट की खबरें : केंद्रीय सलाहकार ने कालाजार एवं फलेरिया अभियान का किया निरीक्षण
डीपीओ ने किया मिशन दक्ष की विशेष कक्षाओं का निरीक्षण
सिसवन की खबरें : जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर लोगों ने दिए आवेदन
उत्पन्ना एकादशी विशेष : उत्पन्ना एकादशी व्रत कथा व पूजा विधि
भारत में बैठ कर पाकिस्तानी अकाउंट में भेजे 50 लाख रुपये, अब पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन साइबर अपराधी