बाइक छीनने के लिए UP से पीछा करते हुए चार अपराधी आए बिहार, छिनतई में एक पकड़ा गया, जमकर धुना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में बाइक छीनने के लिए उत्तर प्रदेश से पीछा करते हुए चार लोग बिहार आ पहुंचे। इस दौरान एक युवक पकड़ा गया और लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की।गोपालगंज में यूपी से बिहार आकर चार की संख्या में अपराधियों ने एक युवक की बाइक छीन ली। ग्रामीणों की तत्परता से एक अपराधी को पकड़ा गया, जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है।
बताया जाता है कि गोपालगंज में भोरे थाना क्षेत्र के कावे मोड़ निवासी योगेंद्र पांडेय के 26 वर्षीय पुत्र अभय कुमार पांडेय अपने मकान में ही मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं। बुधवार रात आठ बजे यूपी के देवरिया जिले के भिंगारी बाजार से दवा खरीद कर वापस अपने घर आ रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर लदे चार अपराधी यूपी के चकिया कोठी से ही अभय पांडेय का पीछा करने लगे। अभय पांडेय अपनी बाइक की रफ्तार तेज कर घर की तरफ तेजी से जाने लगे।
अभी वे अपने घर के 200 मीटर पहले ही थे कि अपराधियों ने ओवरटेक कर अभय पांडेय की बाइक को रोक दी। साथ ही कट्टे का भय दिखाते हुए उनसे मारपीट कर उनकी दवा और बाइक छीन ली। तीन अपराधी अभय पांडेय की बाइक और दवा लेकर भागने में सफल हो गए।वहीं, ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ लिया।
पकड़ा गया अपराधी यूपी के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के जयसौली गांव निवासी परमानंद यादव का 25 वर्षीय पुत्र संदीप यादव है। इसी बीच गुरुवार सुबह अपराधी छीनी गई बाइक और दवा को उनके दरवाजे पर फेंककर चुपके से खिसक गए। लेकिन अभय पांडेय का मोबाइल अभी बरामद नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भोरे थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने गिरफ्तार अपराधी संदीप यादव को हिरासत में लेते हुए थाने लेकर चले गए। वहीं, संदीप यादव की निशानदेही पर पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
मिथिलेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिवान के यहां से करोड़ों की संपति निगरानी ने किया जप्त
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को क्षत्रिय समाज ने श्रद्धांजलि दी कहा गोगामेड़ी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
चांदपुरा पंचायत तथा पचलख पंचायत में हुए अग्निकांड में सांसद विधायक ने हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन