देश का गरीब मेरे लिए वी आई पी है … प्रधानमंत्री
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
देश का हर गरीब मेरे लिए वी आई पी है । मैं उनका पूजा करता हूं। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण भाषण मोरा बाजार पर शनिवार को विकसित भारत रथ यात्रा से प्रसारित को सुन श्रोताओं ने मोदी मोदी के जम कर नारे लगाए ।
पीएम ने अपने लाइव प्रसारण के दौरान कहा कि मेरे लिए गरीब वी आई पी है । देवता है । मैं उनका सुनता हूं । मैं उनका पूजा करता हूं ।
उन्होंने देश में चलाए जा रहे विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अब देश लूटने वालों की खैर नहीं ।
इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण सुनने का हिस्सा बने । इस अवसर पर सांसद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में सबका विकास हो रहा है । देश की जनता प्रधानमंत्री पर विश्वास व्यक्त किया है । जनता के विश्वास पर मोदी सरकार पूरी तरह से खड़ा उतरी है ।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा , सड़क , रेल , पीने की पानी , सिंचाई, शिक्षा , राशन , बिजली , देश की सीमा की सुरक्षा सहित सभी क्षेत्र में विकास हुआ है ।
इस अवसर पर मोरा खास पंचायत के मुखिया रहमत राय ने सांसद को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर बीडीओ डॉ कुंदन , सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय , केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी , कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर क्षेत्री , डॉ राज किशोर सिंह , बसंत मिश्रा , शम्भू सिंह , दारा सिंह आदि उपस्थित थे ।
35 हजार से अधिक घरों में आज से पिलाया जायेगा पोलियो की दवा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
रविवार से पांच दिनों तक पोलियो उन्मूलन के लिए 35 हजार 751 घरों में पोलियो का दो बूंद पिलाने का अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान के सफलता के लिए दवा पिलाने के लिए
दो सदस्यी 79 टीम का गठन किया गया है । जिसमें आशा एवं
सेविकाएं शामिल है । 27 सुपरवाइजर तैनात किए गए है ।
यह अभियान घर घर चलाया जाएगा । एक भी बच्चा छूटे नही इसके लिए भगवानपुर , चोरौली , मलमलिया , माघर, मोरा में स्थाई टीम लगाया गया है। । जो आने जाने वाले बच्चो को दवा पिलाएगें।
यह भी पढ़े
देश का गरीब मेरे लिए वी आई पी है … प्रधानमंत्री
शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का हुआ हंगामा,क्यों?
बिहार में अपराधियों ने नमामि गंगे योजना के इंजीनियर को मारी गोली
बिहार में अपराधियों ने नमामि गंगे योजना के इंजीनियर को मारी गोली