मिश्र बतरहां के सीएसपी में हुई लाखों की लूट; भागते हुए अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मिश्र बतरहां बाजार में शनिवार को दिनदहाड़े भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पता चला है कि अपराधियों ने भगाने के दौरान दो लोगों को गोली मार दी।
जानकारी के मुताबिक, मिश्र बतरहां स्थित बिहार कंप्यूटर के नाम से संचालित जहां भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी केंद्र भी चलता है। उसमें एक बाइक से आए तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि सीएसपी केंद्र में मौजूद कर्मियों से पिस्टल के बल पर एक लाख 86 हजार तीन सौ 90 रुपये और वहां मौजूद एक ग्राहक का मोबाइल भी लूट लिया।
घटना की सूचना के बाद हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। फिर हर बिंदु से घटना की बारीकी से जांच पड़ताल करने में लग गए।सीएसपी केंद्र के संचालक ब्रजकिशोर प्रसाद ने बताया कि दोपहर के करीब एक बाइक पर सवार हो अपराधी आए और हमारे सीएसपी केंद्र में घुसकर कर्मियों से पिस्टल के बल पर नकदी लूट ली।
इस दौरान एक अपराधी कुछ दूरी पर बाइक पर ही सड़क के किनारे खड़ा रहा। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर मिश्र बतरहां की तरफ भागने लगे। जहां चार मोहनी के पास भीड़भाड़ को देखकर अपराधियों ने गोली चला दी, जिसमें दो युवकों को गोली लग गई। उसके बाद वहां भगदड़ मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे।
इसका फायदा उठाकर अपराधी आराम से मीरगंज की तरफ भाग निकले।घायलों में चौबे परसा निवासी आजाद मियां (20) और रितिक कुमार (22) शामिल हैं, जिनका इलाज बाजार के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां से एक की स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, आजाद मियां के सीने से गोली छूकर निकली है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
उधर, मिश्र बतरहां बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के वह अन्य तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि एसआईटी का गठन किया गया है। हर बिंदु की बारीकी से जांच की जा रही है। अपराधी बहुत जल्द गिरफ्त में होंगे।
यह भी पढ़े
भारत के चर्चित कैशकांड जहाँ मिले है अरबों के नोट!
राजकीय रेल पुलिस, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 पुलिस पदाधिकारी पुरस्कृत करेगा
सिसवन की खबरें : पंचायत उपचुनाव के पहले दिन एक नामांकन नहीं हुए
धीरज साहू के पास से 500 करोड़ से अधिक कैश होने का अनुमान है,कैसे?
पंचायत आशीर्वाद समारोह में युवा नेता ने सैकड़ो असहाय महिला पुरुषों के बीच शॉल गमछा वितरित किया
विष्णुदेव साय को मिली छत्तीसगढ़ की कमान,कैसे?
छत्तीसगढ़ में बड़ा बदलाव, विष्णुदेव साय होंगे नए मुख्यमंत्री
सहकारिता के क्षेत्र में अन्न भंडारण योजना क्यों आवश्यक है?