पहले बुरी तरह से पीटा फिर चाकुओं से गोदकर  महिला को किया घायल

पहले बुरी तरह से पीटा फिर चाकुओं से गोदकर  महिला को किया घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बेगूसराय में महिलाओं के साथ अपराध में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामले में कुछ दबंगों ने पहले एक महिला को चाकूओं से गोदकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि दबंगों ने महिला की पहले बेहरमी से पिटाई की. पिटाई से मन नहीं भरा तो चाकू से गोद गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में महिला को बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव की है.घायल महिला की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव के रहने वाले कांग्रेस पासवान की पत्नी रीना देवी के रूप में की गई है. ये पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है.

महिला के परिजनों ने बताया कि गांव के आपराधिक छवि के व्यक्ति के साथ जमीनी विवाद चल रहा है. दबंग जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और वहां मकान बनाना चाहते हैं. इसी का विरोध करने पर उन्होंने महिला रीना देवी को जान से मारने की कोशिश की.परिजनों ने बताया कि रीना देवी देर शाम अपने डेरा पर जलावन लाने के लिए गई थी. तभी दबंगों ने उसे पकड़ लिया लाठी डांटे से पहले बेहरमी से पिटाई की. इससे भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने सारी हदें पारकर चाकू से कई जगह वार करके शरीर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले दबंगों ने पीड़ित महिला रीना देवी की जमीन जबरन कब्जा कर लिया और उसे जमीन दबंगो के द्वारा घर बना लिया है. इस मामले में दबंगों ने पहले भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़े

भारत के चर्चित कैशकांड जहाँ मिले है अरबों के नोट!

राजकीय रेल पुलिस,  उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 पुलिस पदाधिकारी पुरस्कृत करेगा

सिसवन की खबरें : पंचायत उपचुनाव के पहले दिन एक नामांकन नहीं हुए

धीरज साहू के पास से 500 करोड़ से अधिक कैश होने का अनुमान है,कैसे?

पंचायत  आशीर्वाद समारोह में युवा नेता ने सैकड़ो असहाय महिला पुरुषों के बीच शॉल गमछा वितरित किया

विष्णुदेव साय को मिली छत्तीसगढ़ की कमान,कैसे?

छत्तीसगढ़ में बड़ा बदलाव, विष्णुदेव साय होंगे नए मुख्यमंत्री

सहकारिता के क्षेत्र में अन्‍न भंडारण योजना क्यों आवश्यक है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!