बिहार की ठंड अब शीतलहर में बदलेगी- मौसम विभाग

बिहार की ठंड अब शीतलहर में बदलेगी- मौसम विभाग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में मौसम का मिजाज कब बदलेगा इसकी जानकारी सामने आयी है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य भर में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा के कारण अगले तीन दिनों तक दो से चार डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी उत्तर-पूर्व भाग में एक दो जगहों पर कोहरा घना रहेगा और सभी स्थानों पर सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा.न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने के बाद में लोगों को अधिक ठंड महसूस होगी.

पिछले 24 घंटे में राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाल्मिकीनगर में 26.4 डिग्री और मोतिहारी का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, राज्य औसतन अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही, सुबह में अधिकांश जिलों में हल्की एवं घना कोहरा का असर देखने को मिला है.

अभी रहेगी ठंड, दिन और रात में बढ़ेगी कनकनी

सुबह में कोहरा, दिन में हल्की धूप रहने के दौरान लोगों को कनकनी महसूस हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि पछुआ हवा अभी राज्य भर में चल रही है. ऐसे में दिन में धूप निकलने के बाद भी ठंड महसूस होगी.कनकनी से लोग परेशान होंगे और अभी अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की समानता होने की गुंजाइश बनेगी और दिन में भी आसमान साफ रहने पर भी लोगों को ठंड महसूस होगी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!