सीवान में दो दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव; हत्या की आशंका जता रहा परिवार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान में एक युवक की तालाब से लाश मिली है। थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।बिहार के सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता युवक का तालाब में शव मिला है।
बताया जा रहा है कि जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रानीबाड़ी गांव निवासी धनंजय सिंह का बेटा शनिवार की शाम महाराजगंज में सामान लाने के लिए घर से गया था। लेकिन शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने फोन किया तो फोन भी बंद बताने लगा। उसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी दरअसल, पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी ही थी कि रविवार को रुकुन्दीपुर के पास एक तालाब में एक शव मिलने की सूचना मिली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर उसकी पहचान कराई। इसके बाद पता चला कि दो दिन पहले महाराजगंज से जो युवक गायब हुए था, यह उसी की लाश है।जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के रानीबाड़ी गांव निवासी धनजंय सिंह के बेटे प्रियांशु कुमार के रूप में हुई है।
उसके बाद तुरंत इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। परिजन मौके पर पहुंचते ही शव से लिपट कर रोने-बिलखने लगे। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि प्रियांशु की हत्या कर शव को फेंका गया है।पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े
पटना पुलिस ने पांच स्नैचर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में जेवरात और हथियार बरामद
करोड़ों के आभूषण लूटकांड में समस्तीपुर का बदमाश गिरफ्तार, केस में 49 आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल
मानव अधिकारों के संरक्षण में न्यायालय की भूमिका अहम – जिला जज
पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के कर कमलो द्वारा मेधा छात्रवृति सह कंबल वितरण समारोह संपन्न
बहादुरपुर के सीएसपी संचालक से रास्ते में हुई लूट के बाद दहशत, बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर
आज नहीं तो कल होगा, जनता की सहयोग से ही समस्या का हल होगा!
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के क्या कारण है?
क्या मानवाधिकार दिवस मनाने की सार्थकता सफल होगी?