डकैतों के निशाने पर पुलिसकर्मियों का घर… नवंबर में तीन जगहों पर लूटपाट
अपराध की शैली भी एक जैसी; ऐसे दिया घटना को अंजाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना और नालंदा जिले में डकैतों का एक गिरोह सक्रिय है, जिसके निशाने पर पुलिसकर्मियों के घर हैं। नवंबर में ऐसी तीन डकैती की घटनाएं खुसरूपुर, नालंदा के बिहार और अथमलगोला थाना क्षेत्रों में हो चुकी हैं।सभी घटनाओं में एक बात समान है कि सभी पुलिसकर्मियों के घर थे। इसमें एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी हैं। पटना और नालंदा जिले की पुलिस इस गिरोह की तलाश में तकनीकी अनुसंधान में जुटी है। छानबीन में इतना साफ हो चुका है कि तीनों घटनाओं की अपराधशैली भी एक जैसी है।मुख्य दरवाजे से प्रवेश करना, पिस्टल का भय दिखाकर परिवार को बंधक बनाकर और उनके साथ मारपीट करना। साक्ष्य जुटाकर पुलिस पता कर रही है कि कहीं तीनों घटनाओं में एक ही गिरोह का हाथ तो नहीं है। तीनों घटनाएं तीन, 23 और 30 नवंबर को गुरुवार और शुक्रवार को हुई।यही नहीं, डकैती वैसे घरों में हुई, जो रेलवे लाइन से करीब है। हैरानी की बात यह है कि तीनों घटना में डकैत एक घंटे से अधिक समय तक लूटपाट करते रहे और किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी।
हाथों में दस्ताना, लगा देते पोछा
नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र में मुरौरा गांव में सेवानिवृत्त दारोगा के घर हुई डकैती में पुलिस के हाथ एक फुटेज भी लगा है। सभी डकैतों ने नकाब में थे। एफएसएल को फिंगर प्रिंट न मिले इसके लिए हाथों में दस्ताना पहन रखे थे।फुट प्रिंट और श्वाद दस्ता भी पुलिस को उन तक पहुंचा सके इसके लिए वह पोछा भी लगा देते। वारदात के पहले घर के बाहर ही चप्पल निकाल दिए थे। पुलिस को इतना तो यकीन है कि यह गिरोह पेशेवर है।
लूटपाट के दौरान घरवालों से मारपीट
तीन नवंबर की रात नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव में आधा दर्जन से अधिक डकैत सेवानिवृत्त दारोगा के घर में घुस गए। इनता घर में रेलवे स्टेशन के पास बताया गया। परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये की संपत्ति लूट लिए थे।अपराधियों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया, उसके बाद पूरे घर में जमकर लूटपाट करते रहे। लूटपाट का विरोध करने पर डकैतों बैंककर्मी के घरवालों के साथ मारपीट भी की।
केस-दो हाथ पैर बांधकर बनाया बंधक
23 नवंबर को खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैकठपुर राजपूत टोला में रात करीब एक दर्जन से अधिक डकैतों ने पीएम सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवान के घर में जमकर लूटपाट की। दरवाजा तोड़कर घर में घुसे अपराधियों ने परिवार के लोगों को बंधक बना वारदात को अंजाम दिया।एक मासूम को कब्जे में लेकर परिवार के अन्य सदस्यों के हाथ-पैर बांध जमकर लूटपाट की। डकैतों की उम्र 25 से 30 साल बताई गई। सभी हथियारों से लैस थे और हल्ला करने पर गोली मारने की धमकी दे रहे थे। केस-तीन विरोध करने पर गोली मारने की धमकी 30 नवंबर को अथमलगोला थाना क्षेत्र के केदारचक में एएसआइ के घर रात में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद डकैतों ने धावा बोल दिया। अपराधियों ने पहले दरवाजा खुलाया, फिर घर में दाखिल हुए।
यह भी पढ़े
सीवान में दो दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव
पटना पुलिस ने पांच स्नैचर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में जेवरात और हथियार बरामद
करोड़ों के आभूषण लूटकांड में समस्तीपुर का बदमाश गिरफ्तार, केस में 49 आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल
मानव अधिकारों के संरक्षण में न्यायालय की भूमिका अहम – जिला जज
पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के कर कमलो द्वारा मेधा छात्रवृति सह कंबल वितरण समारोह संपन्न
बहादुरपुर के सीएसपी संचालक से रास्ते में हुई लूट के बाद दहशत, बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर
आज नहीं तो कल होगा, जनता की सहयोग से ही समस्या का हल होगा!
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के क्या कारण है?
क्या मानवाधिकार दिवस मनाने की सार्थकता सफल होगी?