पटना में ठेला चालक हत्याकांड में तीन अपराधी गिरफ्तार, गला रेतकर उतारा था मौत के घाट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना:पटना सिटी में युवक की गला रेतकर हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बीते 5 दिसंबर को खाजेकलां थाना क्षेत्र के नौजर कटरा स्कूल के पास रात को ठेला चालक संतोष कुमार की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी. जहां हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में दहशत और स्थानीय लोगों में हड़कम मच गया था.
ठेला चालक युवक की था हत्या:
ठेला चालक संतोष की हत्या का मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई थी. गुप्त सूचना के आधार पर कई साक्ष्य बरामद कर तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल पकड़े गए युवक से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. इस मौके पर खाजेकलां थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने बताया कि पकड़े गये तीनों युवकों को रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद ही पता चल पायेगा की संतोष की हत्या इन लोगों ने क्यों की है.
युवक की हत्या कर फरार हो गए थे अपराधी:
गौरतलब हो कि मृतक युवक की पहचान सीढ़ी घाट निवासी ठेला चालक संतोष कुमार के रूप में हुई थी. हत्या की सूचना मिलते ही एएसपी सारथ एसआर, थाना प्रभारी राहुल ठाकुर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे. जहां उन्होंने बताया था कि मृतक संतोष की हत्या अपराधियों ने गला रेतकर की है. जिसके बाद पुलिस हत्यारे की पहचान करने में जुट गई. जल्द ही अपराधी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की गई है.अभी गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, पुलिस रिमांड पर इन से हत्या के पीछे की वजह का पता लगाएगी. राहुल ठाकुर, थाना प्रभारी खाजेकलां
यह भी पढ़े
डकैतों के निशाने पर पुलिसकर्मियों का घर… नवंबर में तीन जगहों पर लूटपाट
सीवान में दो दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव
पटना पुलिस ने पांच स्नैचर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में जेवरात और हथियार बरामद
करोड़ों के आभूषण लूटकांड में समस्तीपुर का बदमाश गिरफ्तार, केस में 49 आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल
मानव अधिकारों के संरक्षण में न्यायालय की भूमिका अहम – जिला जज
पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के कर कमलो द्वारा मेधा छात्रवृति सह कंबल वितरण समारोह संपन्न