जीरादेई महोत्सव सम्पन्न, खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
राजेन्द्र बाबू के जीवन परिचय का ऑडियो दिखाया गया ।
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई प्रखण्ड मुख्यालय में पहली बार बिहार सरकार के द्वारा सोमवार को जीरादेई महोत्सव आयोजित किया गया ।
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार ने जिले के आलाधिकारियों के साथ देशरत्न के पैतृक आवास एवं राजेन्द्र पार्क में स्थित राजेन्द्र बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किये तत्पश्चात जीरादेई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित खेल मैदान में जिलापदाधिकारी ने नारियल फोड़कर कर क्रमशः कबड्डी ,बॉलीबाल एवं कुश्ती का खेल का आरम्भ कराया ।
कबड्डी खेल में बालक वर्ग के धज्जु सिंह उच्च विद्यालय भरथुई गढ़ विजेता रहा तथा उपविजेता परिवर्तन नरेंद्र पुर ।
बालिका वर्ग में परिवर्तन नरेंद्र पुर विजेता रहा तथा उपविजेता धज्जु सिंह उच्च विद्यालय भरथुई गढ़ रहा ।
बॉलीबाल खेल में पचरुखी का टीम विजेता तथा आंदर का टीम उप विजेता रहा ।
चार जोड़े पहलवानों ने अपनी पहलवानी दिखाई जिसमें टाइगर एवं शेरू पहलवान मुख्य रहे ।
जिलापदधिकारी मुकुल कुमार ने कहा कि देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के सम्मान में पहली बार बिहार सरकार के निर्देशानुसार जीरादेई महोत्सव आयोजित किया गया ।उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये
महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया गया ।
खेलपदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जीरादेई के युवाओं में खेल के प्रति काफी लगाव है जो राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक खेलने जाते है तथा जीरादेई के नाम को देश दुनिया में रौशन करते है ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आरम्भ किया गया ।प्रथम प्रस्तुति अलका कुमारी ने कथक नृत्य से की ।क्रमशः शंभु सोनी,महेंद्र उच्च विद्यालय जीरादेई की छात्रों,कला संग्रह की प्रस्तुति शिखा सिंह द्वारा,नशा मुक्ति कार्यक्रम पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रों ने बहुत अच्छी प्रस्तुति की ।कला संग्रह के सावन कुमार लाल केश्वर उर्फ शिवम द्वारा गायन की गई ।सभी खिलाड़ियों ,कलाकारों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया । जिला परिषद अध्यक्षा संगीता चौधरी
उपविकास आयुक्त भूपेंद्र यादव, जिला अपर समाहर्ता सुजीत कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, अनुमंडल लोकशिकायत पदाधिकारी अभिषेक चंदन,योजना पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह डीपीओ राजेन्द्र राय,
प्रखण्ड प्रमुख पुष्पा देवी, प्रखण्ड उपप्रमुख अनिल सिंह, पदाधिकारी संतोष सिन्हा, बीडीओ जितेंद्र कुमार राम,सीओ शुभेन्द्र झा , त्रिभुवन तिवारी ,जीरादेई मुखिया अक्षय लाल साह, प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह सरोज सिंह राणा , मनोरंजन कुमार सिंह ,रामेश्वर सिंह,हरिकांत सिंह,अभिमन्यु सिंह ,लालबाबू प्रसाद ,बलिंद्र सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सात दिवसीय महादेवा महोत्सव का हुआ उदघाटन
मशरक की खबरें : डॉ नागेश्वर मेमोरियल हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
सात दिवसीय महादेवा महोत्सव का हुआ उदघाटन
“स्पेस” का नुक्कड़ नाटक “औरतें उठी नही तो” महिलाओं की समस्याओं और शोषण पर करारा प्रहार
आज का सामान्य ज्ञानआइए “अमृत बाजार पत्रिका” के बारे में जानते हैं
चिकित्सक से परेशान मरीज के परिजनों ने घंटो किया हाई वोल्टेज ड्रामा
पटना में ठेला चालक हत्याकांड में तीन अपराधी गिरफ्तार, गला रेतकर उतारा था मौत के घाट