सिसवन की खबरें : स्वच्छता कर्मियों ने नौकरी से हटाए जाने को लेकर बीडीओ से गुहार लगाई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन पंचायत मे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बहाल किए गए स्वच्छता कर्मियों ने नौकरी से हटाए जाने को लेकर बीडीओ से गुहार लगाई।ईशोपुर गांव निवासी स्वच्छता कर्मी निर्मला देवी, नीरम देवी, बबीता देवी, रंभा देवी, सुनैना देवी, सुमलावती देवी, तेतरी देवी ने बताया कि पांच महीने पुर्व पंचायत कि मुखिया सुगांती देवी के द्वारा कचरा प्रबंधन ईकाई
मे पंचायत के विभिन्न वार्ड से कचरा उठाने के लिए बहाल किया गया था, लेकिन अब हमलोगों को कार्य से हटाया जा रहा है।
मुखिया के द्वारा बहाली के वक्त कहा गया था कि 60 वर्ष तक नौकरी करनी है।इस तरह हटाए जाने से उनके परिवार के समक्ष भुखमरी कि स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।उन्होंने इस संबंध में बीडीओ से न्याय की गुहार लगाई।मामले में बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय आदेश के बाद इनलोगों को हटाया गया है।प्राप्त नये आदेश मे एक वार्ड में एक ही स्वच्छता कर्मी रहेंगे।
पंचायत उपचुनाव को लेकर सोमवार को भी नहीं हो सका नामांकन पर्चा दाखिल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
पंचायत उपचुनाव को लेकर सोमवार को भी नहीं हो सका नामांकन पर्चा दाखिल । बताते चले किसी सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में खाली पदों पर उपचुनाव कराया जा रहे हैं। उपचुनाव को लेकर सोमवार के दिन एक भी उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया। इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।
वहीं रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर सोमवार को भी नहीं हो सका नामांकन पर्चा दाखिल । बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में खाली पदों पर उपचुनाव कराया जा रहे हैं। उपचुनाव को लेकर सोमवार के दिन एक भी उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया।
जर्जर मार्ग में ई-रिक्शा पलट गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
आंदर उसरी मुख्य मार्ग सेंट्रल बैंक के सीएसपी के समीप सोमवार को जर्जर मार्ग में ई-रिक्शा पलट गया। जिससे ड्राइवर घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने ड्राइवर को बाहर निकाल कर स्थानीय क्लिनिक में इलाज कराया। हालांकि इस दुर्घटना में ड्राइवर को मामूली चोट लगी है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने टेपों को सीधा कर समान को बाहर निकाला।
गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी के लिए गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना होगा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
हसनपुरा में अब गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी की राशि के लिए गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना होगा इस संबंध में. हसनपुरा स्थिति राजकुमारी एचपी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर रवि कुमार ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों के अनुसार जब तक कनेक्शन आधार से लिंक नहीं होगा तब तक सब्सिडी की राशि नहीं मिलेगी. एचपी गैस ने अपनी एजेंसियों को कलेक्शन को आधार सेलिंग कराने को लेकर कार्यालय में अलग से काउंटर लगाने का निर्देश दिया है. जहां हसनपुरा में आधार से लिंक कराने का काम शुरु भी कर दिया गया है. गैस उपभोक्ताओं को अपना कनेक्शन आधार से लिंक कराने के लिए गैस करेक्शन कार्ड व आधार कार्ड को लाना होगा. लिंक करने की अभी अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक दी गई है ।कागजात मिलते ही गैस एजेंसी के कर्मी स्पॉट पर ही ऑनलाइन उपभोक्ता का कनेक्शन आधार से लिंक कर देंगे.
यह भी पढ़े
स्केटिंग चैंपियनशिप में गोपालगंज के बच्चों ने मचाया धमाल
अनुच्छेद 370 हटाना सही,लेकिन चुनाव हो और राज्य का दर्जा मिले- सुप्रीम कोर्ट
सीवान के भगवानपुर हाट में प्रेम प्रसंग में युवक का गला रेत निर्मम हत्या