बिहार: तीन पाकिस्तानी एजेंट गिरफ्तार, 6 बैंक खातों के साथ एक बोलेरो बरामद

बिहार: तीन पाकिस्तानी एजेंट गिरफ्तार, 6 बैंक खातों के साथ एक बोलेरो बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पूर्णिया पुलिस ने इंटरनेशनल फंडिंग से जुड़े एक मामले में अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन शातिर पाकिस्तानी एजेंटों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये पाकिस्तान एजेंट हैं और भारत में अपराध करवाने के लिए इनके हैंडलर पाकिस्तान में बैठकर अपराध की योजना बनाते थे. पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

आरोपियों के पास से 5 सीम कार्ड, 96 हजार कैश, 6 मोबाइल फोन और 6 बैंक खातों के साथ एक बोलेरो बरामद की है. जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल फंडिंग का ये खेल पिछले एक साल से रेगूलेट किया जा रहा था. पकड़े गए तीनों साइबर फ्रॉड पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के एजेंट के रूप में काम करते थे. जिन्हें फंडिंग की गई रकम में से 5 फीसदी हिस्सा मिलता था. रकम पाकिस्तान वाया नेपाल के बैंक अकाउंट के जरिए अररिया के रहने वाले इन तीनों अपराधियों के अकाउंट में भेजी जाती थी. एक साल में 50 लाख की इंटरनेशनल फंडिंग पाकिस्तान से की गई. हालांकि ये रुपये कहां खपाए जा रहे थे.

इसे लेकर पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है. पाकिस्तान से होती थी इन अपराधियों को फंडिंग पाकिस्तान में बैठे हैंडेलर की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पकड़े गए तीनों आरोपी अररिया जिले के रहने वाले हैं. इनकी पहचान कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के गरिया ले लोखंड वार्ड नंबर 5 निवासी मो० रहमान के बेटे मो० साकिम, कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के खेसरेल वार्ड 9 निवासी महादेव प्रसाद साह के बेटे सुशील कुमार, फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 3 निवासी इनामुल हक के बेटे मो० शाहनवाज आलम के रूप में हुई है.

नेपाल से रुपये ट्रासफर कराए गए थे इस मामले पर पुलिस अधीक्षक आमिर बताया है कि यह सभी लोग साइबर फ्रॉड के काम से जुड़े हुए थे. बीते दिन एक व्यक्ति से मोबाइल छीनकर उसके यूपीआई से ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से कुछ खरीदारी की थी. शिकायत के चलते इन्हें गिरफ्तार किया गया. जब इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो इनके पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है. इनके अकाउंट में पाकिस्तान से आए लगभग 50 लाख रुपये हैं. इन रुपयों को नेपाल से ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया था. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है

यह भी पढ़े

बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ टीम को मिली बड़ी सफलता, 4 कुख्यात अपराधी 28 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार

सिसवन की खबरें :  स्वच्छता कर्मियों ने नौकरी से हटाए जाने को लेकर बीडीओ से गुहार लगाई

स्केटिंग चैंपियनशिप में गोपालगंज के बच्चों ने मचाया धमाल

अनुच्छेद 370 हटाना सही,लेकिन चुनाव हो और राज्य का दर्जा मिले- सुप्रीम कोर्ट

सीवान के भगवानपुर हाट में प्रेम प्रसंग में युवक का गला रेत निर्मम  हत्या

Leave a Reply

error: Content is protected !!