अयोध्या श्रीराम मंदिर के पुजारी मोहित पांडे कौन हैं? जानें इनकी पूरी प्रोफाइल

अयोध्या श्रीराम मंदिर के पुजारी मोहित पांडे कौन हैं? जानें इनकी पूरी प्रोफाइल

 श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

 

 भगवान रामजी की नगरी अयोध्या देशभर के लोगों और विशेषकर सनातन प्रेमियों के लिए महान आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखती है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर के गर्भ गृह की प्राण-प्रतिष्ठा और मंदिर के अभिषेक के लिए सोमवार, 22 जनवरी 2024 की तारीख तय की गई है. वहीं 24 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई जाने-माने लोग शामिल होंगे. वहीं प्रधानमंत्री के हाथों रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. फिलहाल मंदिर का कार्य और तैयारी जोरों पर है.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अयोध्या आ रहे हैं रामलला, मंदिर क्यों है विशेष

भारतवर्ष में कई प्रसिद्ध, प्राचीन और एतिहासिक मंदिर हैं. लेकिन अयोध्या का राम मंदिर इसलिए भी खास है, क्योंकि करीब 500 साल की लंबी लड़ाई के बाद श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो पाया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के करीब चार साल बाद अयोध्या में निर्माण कार्य शुरू हुआ, जिसमें लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. कहा जा रहा है कि, अयोध्या में ऐसा राम मंदिर बनाया गया है, जिसे आने वाले हजार वर्षों तक मरम्मत की कोई जरूरत नहीं होगी. इतना ही नहीं नागर शैली में कराए रामलला के इस भव्य मंदिर की पहचान युगों-युगों तक रहेगी. बता दें कि मंदिर का डिजाइन प्रसिद्ध आर्किटेक्ट चंद्रकांत भाई सोमपुरा द्वारा किया गया है.

इस बीच राम मंदिर में होने वाली पूजा के लिए पुजारी का चयन भी हो चुका है. खबरों के अनुसार, राम मंदिर में रामलला की पूजा के लिए पुजारी या पुरोहित मोहित पांडे का नाम सामने आ रहा है. मोहित पांडे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैं

रामलला की पूजा के लिए नियुक्त किए जाने वाले पुजारियों के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं, जिसमें रामनंदीय परंपरा का विद्वान होना जरूरी है. साथ ही जो पंडित राम मंदिर में पूजा करेंगे, उन्हें वेद, शास्त्र और संस्कृत आदि में विशेषज्ञता भी होनी जरूरी है. इन सभी मापदंडों में मोहित पांडे उत्तीर्ण हुए हैं.

कैसे हुआ मोहित पांडे का चयन

अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के लिए पुजारियों के चयन के लिए बकायदा आवेदन मांगे गए थे. इसमें 3000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया. चयन प्रक्रिया में पुजारियों के लिए मापदंड निर्धारित किए गए, जिससे सभी को गुजरना पड़ा. इस प्रक्रिया में 200 आवेदक पुजारी साक्षात्कार तक पहुंचे, जिसमें 50 को पुजारी के रूप में चुना गया. इन्हीं 50 पुजारियों में मोहित पांडे का भी नाम शामिल है, जो इनदिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं.

 

कौन हैं अयोध्या राम मंदिर के पुजारी मोहित पांडे (Who is Ayodhya Temple Priest Mohit Pandey)

  • रामलला के सेवक के रूप में चुने गए मोहित पांडे वर्तमान में तिरुपति में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम द्वारा संचालित (TTD) श्री वेंकटेश्वर वैदिक विश्वविद्यालय (SVVU) में एमए (आचार्य) पाठ्यक्रम कर रहे हैं. ये उत्तर प्रदेश सीतापुर के रहने वाले हैं.
  • प्रथम श्रेणी सम्मान के साथ स्नातक पूरा होने पर इन्होंने एमए (आचार्य) पाठ्यक्रम में दाखिला लिया. फिलहाल मोहित पांडे साम वेद विभाग में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं.
  • बताया जा रहा है कि, मोहित पांडे की नियुक्ति अयोध्या रामलला के मंदिर के लिए साम वेद विंग में ‘आचार्य’ के लिए हुई है. नियुक्ति से पहले मोहित पांडे छह महीने की प्रशिक्षण अवधि से गुजर चुके हैं.

बता दें कि, इसी तरह से उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से राम मंदिर के लिए अन्य पुजारियों का चयन हुआ है. ये सभी पुजारी रामानंदीय परंपरा से संबंधित हैं और इन्हें वेद, शास्त्र और संस्कृत में विशेषज्ञता प्राप्त है.

राम मंदिर के मुख्य पुजारी होंगे आचार्य सत्येंद्र दास

मोहित पांडे के साथ ही अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी 83 वर्षीय आचार्य सत्येंद्र दास भी चर्चा में बने हुए हैं. ये पिछले 31 सालों से राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी हैं और 1992 में बाबरी विध्वंस से लगभग 9 महीने पहले ही आचार्य सत्येंद्र दास यहां पुजारी के रूप में रामलला की पूजा कर रहे हैं. कहा जाता है कि, 1992 में जब इनकी राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा के लिए इनकी नियुक्ति हुई थी, तब इन्हें वेतन के रूप में 100 रुपये मिलते थे. आचार्य सत्येंद्र दास जी साधु बनना चाहते थे. इसलिए इन्होंने अपना घर भी छोड़ दिया और 1958 में अयोध्या आ गए.

अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का पंचांग व मुहूर्त (22 January 2024 Panchang)
तिथिद्वादशी
वारसोमवार
मासपौष
पक्षशुक्ल, द्वादशी
विक्रम संवत2080
शक संवत1945
सूर्योदयसुबह 07 बजकर 13 मिनट
सूर्यास्तशाम 5 बजकर 50 मिनट
नक्षत्ररोहिणी
चंद्रमावृषभ
राहुकालसुबह 08:33 से 09:53
शुभ मुहूर्त12:11 से 12:53
योगब्रह्म योग
नक्षत्र स्वामीचंद्र

 

राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने वाले अतिथियों की सूची
अतिथि नामव्यवसाय या पदनाम
नरेंद्र मोदीभारत के प्रधानमंत्री
सचिन तेंडुलकरपूर्व भारतीय क्रिकेटर
विराट कोहलीक्रिकेटर
मुकेश अंबानीउद्योगपति
गौतम अडानीउद्योगपति
रतन टाटाउद्योगपति
दीपिका चिखलियाअभिनेत्री
अरुण गोविलअभिनेता
योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
मोहन भागवतराष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख
बाबा रामदेवयोग-गुरु

कितना मिलता है वेतन

जानकारी के मुताबित श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने हाल ही में पुजारियों का वेतन बढ़ाया था. इस ट्रस्ट ने मई माह में पहला इंक्रीमेंट देते हुए मुख्य पुजारी को 25,000 रुपये और सहायक पुजारियों को बीस हजार रुपये प्रति माह प्रदान करने का निर्णय लिया था. वहीं अक्टूबर माह में पुन: मुख्य पुजारी का वेतन 25,000 रुपये से बढ़ाकर 32,900 रुपये और सहायक पुजारियों का वेतन 31,000 किए गए थे.

यह भी पढ़े

जानिए राम मंदिर का कौन होगा मुख्य पुजारी, जो अयोध्या में करेगा रामलला की पूजा

BPSC TRE-2 : BPSC ने रद्द हुई परीक्षा की तारीख का कर दिया ऐलान, जानिए किस दिन और कहां होगा एग्जाम

भगवानपुर हाट की खबरें :  पुलिस ने खोला अविनाश  हत्या का राज, प्रेमिका सहित तीन गिरफ्तार

सिधवलिया की खबरें : 62 लीटर शराब साथ एक गिरफ्तार

सिसवन की खबरें : साइकिल सवार गिरकर घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!