बेगूसराय पुलिस और पटना STF की बड़ी कार्रवाई

बेगूसराय पुलिस और पटना STF की बड़ी कार्रवाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

4 कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार की बेगूसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पटना एसटीएफ के सहयोग से 4 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी पिस्तौल, 28 कारतूस और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।जानकारी के मुताबिक, यह गिरफ्तारी बलिया थाना के पुलिस ने सती चौरा के पास से की है।

सोमवार को प्रेस वार्ता कर एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चारों अपराधी बलिया थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। इसके बाद एक टीम का गठन किया है, जिसमें पटना एसटीएफ की टीम और बलिया डीएसपी के सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बलिया थाना क्षेत्र के सती चौरा चौक पर घेराबंदी कर बोलेरो सवाल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में शाम्हो थाना क्षेत्र का रहने वाला कुख्यात बदमाश बलराम चौधरी, बलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला बृजेश कुमार, सहस्त्राम कुमार और पुरुषोत्तम कुमार शामिल हैं।

वहीं, गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल, 28 कारतूस और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। इस गिरोह की गिरफ्तारी से एक बड़ी घटना होने से टल गई है।

यह भी पढ़े

साइबर क्राइम के 50 ‘हॉटस्पॉट’ की हुई पहचान, इन 7 राज्यों में तेजी से सक्रिय हुई पुलिस

मुंगेर का कभी योग से था पहचान,  अब अवैध हथियारों की सबसे बड़ा मंडी बना,  कट्टा से लेकर कार्रबाईन तक का निर्माण

युवा नेता की लोकप्रियता से घबराये विरोधियों ने बैनर फाड़ा

गौ-माता की करुण पुकार सुने देश की हर सरकार – ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य

अनुच्छेद 370 पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का क्या मतलब है?

भू-राजनीति में भारत के समक्ष कौन-सी चुनौतियाँ मौजूद हैं?

भाजपा ने चौंकाया, कांग्रेस में बदलाव कब?

Leave a Reply

error: Content is protected !!