डीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने स्कूलों में जाकर लिया मिशन दक्ष की विशेष कक्षाओं का जायजा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
शिक्षा विभाग मिशन दक्ष के तहत स्कूलों में कक्षा तीन से आठ तक के कमजोर बच्चों को सामान्य बच्चों के समतुल्य करने के तहत पहल कवायद तेज हो गयी है। इसके तहत सभी स्कूलों में गुरुजी अब पांच बजे तक बने रह रहे हैं। इस दौरान वे कक्षा तीन से आठ तक के कमजोर बच्चे सवा चार बजे तक स्कूल में रुककर भाषा और गणित की बुनियादी समझ की पढ़ाई कर रहे हैं। इसको लेकर शिक्षा के पदाधिकारी शाम को विद्यालय पहुंचकर इसकी जांच करने में लगे हैं,कि विद्यालय में अलग से बच्चों को भाषा को पढ़ना-लिखना सिखाया जा रहा है या नहीं।
वहीं बच्चों में गणित की अवधारणाओं को विकसित करने की पढ़ाई का जायजा लिया जा रहा है।इसके बुधवार को डीपीओ(एसएसए) सह प्रभारी बीइओ अशोक कुमार पांडेय ने बड़हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय महमूदपुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय आलमपुर का मिशन दक्ष के तहत चल रही विशेष कक्षाओं का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में चल रही विशेष कक्षा के बच्चों से प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय आलमपुर के एक-एक बच्चे के पास जाकर उनके भाषायी ज्ञान और गणित की बुनियादी समझ की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों के पास जाकर खुद पूछताछ की और उनका हौसला बढ़ाया।
डीपीओ(एसएसए) सह प्रभारी बीइओ श्री पांडेय ने विद्यालयों में संचालित में मिशन दक्ष कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर महमूदपुर के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश मांझी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभूनाथ यादव शिक्षक रुपेश द्विवेदी, अशोक कुमार, मो उमर आलम, रामकिशोर साह, चंदन कुमारी, सदफ सुल्ताना, सुनीता कुमारी, हरिवंश राय, शुभ्रेन्दु गुप्ता सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिहार के 56 अंचल अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, अधिसूचना जारी, यहां देखें लिस्ट
बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात आदि की चोरी!
नरकटियागंज में अपराधियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दो गिरफ्तार; दर्जनों की तलाश में छापेमारी जारी