दरवाजे पर नाच रही थी बारात, होने वाले दामाद ने बजवाया पसंद का गाना और फिर किया डांस, दुल्हन ने तोड़ दी शादी

दरवाजे पर नाच रही थी बारात, होने वाले दामाद ने बजवाया पसंद का गाना और फिर किया डांस, दुल्हन ने तोड़ दी शादी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में एक शादी समारोह के रंग में उस समय भांग पड़ गया जब डीजे पर डांस कर रहे दूल्हे को देखकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दरअसल, शराब के नशे में धुत दूल्हा अपने दोस्तों के साथ तुझको न दूल्हा बनाऊंगी गाने पर कमर तोड़ डांस कर रहा था. जिस पर दुल्हन को शक हुआ कि दूल्हे ने शराब पी रखी है.

पता करने पर बात सच निकली और दुल्हन ने शादी तोड़ दी.पूरा मामला करहल थाना क्षेत्र के ग्राम गंभीरा का है. गांव गंभीरा में ब्रजेश की पुत्री की बारात आई थी. बारात के आने पर लड़की पक्ष के लोगों ने उनका आदर सत्कार किया. शादी की रस्में शुरू हो गई. कुछ देर बाद जयमाला का कार्यक्रम होना था, लेकिन उससे पहले दूल्हा अपने दोस्तों के साथ डीजे पर डांस करने के लिए पहुंच गया. डीजे पर वो अपने दोस्तों के साथ मदहोश होकर डांस करने लगा, तभी दुल्हन ने उसे देख लिया.

दुल्हन को शक हुआ कि दूल्हा जमकर शराब पिए हुए है तो उसने पता करने के लिए कहा. इसके बाद पता चला कि दुल्हे ने शराब पी रखी है, लेकिन तब तक जयमाला के लिए दुल्हन को स्टेज पर ले जाया गया, जहां पर दुल्हन ने दूल्हे को देखा कि वह शराब के नशे में धुत था और वो स्टेज पर गिर रहा था. जिस पर दुल्हन ने स्टेज से आकर अपनी मां से कहा कि वह शादी नहीं करना चाहती, दूल्हा शराबी है. फिर शादी के माहौल में भंग पड़ गया.

वहां मौजूद लोगों दुल्हन को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह किसी भी कीमत पर शादी करने के लिए तैयार नहीं हुई, जब परिवार वालों को ये बात पता चली तो फिर दोनों पक्षों में कहां सुनी हुई और पंचायतों का दौर शुरू हो गया, लेकिन दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया. बारात को बिना दुल्हन बैरंग ही लौटना पड़ा.

यह भी पढ़े

दरवाजे पर नाच रही थी बारात, होने वाले दामाद ने बजवाया पसंद का गाना और फिर किया डांस, दुल्हन ने तोड़ दी शादी

क्या कोई और है संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला मास्टरमाइंड?

रामनगर में कांग्रेस के झंडा कप्तान का निधन

मधेपुरा के कुख्यात को एसटीएफ ने नेपाल की सीमा से गिरफ्तार कर भेजा जेल

. बर्दमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पानी की टंकी गिरने से तीन की मौत कई घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!