रघुनाथपुर : बारात में आया बाराती लहरा रहा था देसी पिस्तौल
पुलिस ने गोली और बाईक के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल,साथी हुआ फरार
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव में बुधवार की रात को बारात में आए एक बाराती देसी पिस्तौल लहरा रहा था जिसे स्थानीय पुलिस ने दो गोली और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जबकि इसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।
उप थानाध्यक्ष सन्नी रजक ने बताया कि पंजवार गांव निवासी दिनेश यादव के घर बुधवार की रात बारात आई थी जिसमे दो युवक नर्तकियों को दिखाकर देसी पिस्तौल लहराते हुए लोगो में दहशत बना रहे थे।जिसे पुलिस बल की मदद से हिरासत में लिया गया.
तलाशी के दरम्यान एक देसी पिस्तौल,दो गोली और एक मोटरसाइकिल बिना नंबर की बरामद की गई।गिरफ्तार युवक की पहचान आंदर थानाक्षेत्र के खेड़ाय निवासी लालबाबू यादव के रूप में की गई।जबकि इसका फरार हुआ साथी एम एच नगर थानाक्षेत्र के इजरा चांदपुर निवासी रोहित यादव के रूप में हुई। थानाकांड संख्या 288/23 दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक को गुरुवार की सुबह जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
अनुच्छेद 370 पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का क्या तात्पर्य है?
गुमला: अयूब शेख हत्याकांड का उद्भेदन, नाबालिग गिरफ्तार, भेजा गया जेल
संसद में सुरक्षा की चूक के मामले पर सदन में हंगामा